सीवन पुलिस को दी गई शिकायत में विभाग के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि खरीफ मार्किटिंग के सीजन वर्ष 2019-20 में सीवन केंद्र से गुरू नानक एग्रो इंडस्ट्रीज, रसूलपुर को 51 हजार 755.852 क्विंटल धान मिलिंग के लिए अलॉट किया था, इसके खिलाफ राइस मिर्ल्ड द्वारा 67 प्रतिशत की दर से 34676.402 क्विंटल चावल भारतीय खाद्य निगम को प्रेषित किया जाना था।
कैथल के गांव रसूलपुर में एक राइस मिलर ने मिलिंग के लिए चावल ले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को वापस नहीं लौटाए। इस मामले में सीवन पुलिस ने विभाग के इंस्पेक्टर विनोद की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने राइस मिलर दो करोड़ 85 लाख 52 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
राइस मिलर ने मिलिंग करने के लिए चावल ले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को नहीं लौटाए
सीवन पुलिस को दी गई शिकायत में विभाग के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि खरीफ मार्किटिंग के सीजन वर्ष 2019-20 में सीवन केंद्र से गुरू नानक एग्रो इंडस्ट्रीज, रसूलपुर को 51 हजार 755.852 क्विंटल धान मिलिंग के लिए अलॉट किया था, इसके खिलाफ राइस मिर्ल्ड द्वारा 67 प्रतिशत की दर से 34676.402 क्विंटल चावल भारतीय खाद्य निगम को प्रेषित किया जाना था।
लेकिन भारत सरकार द्वारा चावल प्रेषण की बढाई गई अवधि 15 अक्टूबर 2020 तक भी राइस मिलर्ज द्वारा केवल 25 हजार 368.39 क्विंटल चावल ही भारतीय खाद्य निगम को प्रेषित किया था। शेष 9308.016 क्विंटल चावल अभी भी बकाया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 85 लाख 52 हजार 351 रुपये बनती है। इस कारण से सरकार को इन राशि की वित्तिय हानि हुई है। इससे यह प्रतीत होता है कि मैसर्ज गुरू नानक एग्रो इंस्डट्रीज, रसूलपूर के प्रोपराइटर कपूर सिंह द्वारा चावल का पूरा प्रेषण भारतीय खाद्य निगम को न करके विभाग के साथ धोखाधड़ी करते हुए धान का गबन किया है। इसलिए अतः अनुरोध है कि आप मैसेर्ज गुरू नानक एग्रो इंस्डस्ट्रीज, रसूलपुर के प्रोपराइटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
जांच अधिकारी के अनुसार
सीवन थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विनोद की शिकायत पर राइस मिलर के खिलाफ दो करोड़ 85 लाख 52 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज जाच शुरू की है।