टोक्यो पैरालंपिक में सुमित आंतिल ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। और टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक जीता था। सुमित आंतिल के स्वागत में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
ओलंपियन रवि दहिया और पैरालंपियन सुमित आंतिल के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का अपना भवन नहीं है। पहलवान रवि दहिया के गांव नाहरी में चौपाल और पैरालंपियन सुमित आंतिल के गांव खेवड़ा में सरकारी स्कूल के भवन में स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। पीएचसी के खुलने से ग्रामीणों को गांव में ही उपचार की सुविधा तो मिल गई है, लेकिन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्टाफ के लिए जगह कम है।
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी
टोक्यो पैरालंपिक में सुमित आंतिल ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद गांव खेवड़ा में 4 सितंबर, 2021 को सुमित आंतिल के स्वागत में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए पीएचसी खोलने की मंजूरी दी थी। गांव में एक साल पहले ही पीएचसी शुरू हुई है।
गांव नाहरी में जगह तय नहीं हुई
टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक जीता था। इसके बाद गांव नाहरी में 18 अगस्त, 2021 को हुए उनके स्वागत समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए 27 फरवरी, 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाने शुरू कर दिया था, मगर वह गांव की चौपाल में चल रहा है। पीएचसी के भवन निर्माण के लिए अभी तक जगह तय नहीं हो पाई है। 33 वर्षों के लिए पट्टे पर मिल चुकी है जमीन
अधिकारियों के अनुसार
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गांव खेवड़ा में पीएचसी के नए भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से 33 वर्षों के लिए पट्टे पर जमीन मिल चुकी है। एक एकड़ जमीन पर पीएचसी के नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से बजट जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग से पीएचसी का निर्माण कराया जाएगा।
डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, सोनीपत
ओलंपियन रवि दहिया व पैरालंपियन सुमित आंतिल के गांवों में पीएचसी के लिए अलग से कोई भवन नहीं है। गांव खेवड़ा में भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से पट्टे पर जमीन मिल चुकी है। जल्द ही बजट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग से भवन बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके साथ ही गांव नाहरी में भवन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही है। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग को पत्र लिखा हुआ है। वहां पर पंचायती जमीन मिलने के बाद पीएचसी के भवन का निर्माण करा दिया जाएगा।