अम्बाला | गोबिंद नगर गुरुद्वारे से माथा टेककर पति संग लौट रही महिला के कान से बाइक सवार तीन बदमाश सोने की बाली झपट ली। गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। महेश नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सुभाष नगर निवासी ओम प्रकाश खन्ना ने बताया कि वह पत्नी सुनीता के साथ गोबिंद नगर गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गया था। रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर घर जाने के लिए गुरुद्वारा के पिछले गेट से निकलकर एक्टिवा उठाई। जैसे ही उसकी पत्नी पीछे बैठी तो गुरुद्वारा के मेन गेट की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और पीछे से युवक ने उसकी पत्नी के कान की सोने की बाली छीन ली। आरोपी अपनी बाइक सहित डेहा मंडी की तरफ भाग गए। आरोपियों का उसने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बच गए।