The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नौकरियांसरकारी योजनाएंस्पोर्ट्सहरियाणा

कैथल में क्लर्कों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली:क्लर्कों की हड़ताल 21वें दिन भी रही जारी; पूर्व सैनिकों ने समर्थन दिया

हरियाणा के कैथल में क्लर्कों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा लघु सचिवालय से शुरू हुई और भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय में संपन्न हुई। क्लर्कों की हड़ताल मंगलवार को 21वें दिन में प्रवेश कर गई। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया। क्लर्कों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेगी।

तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र ढुल ने की। क्लर्कों ने सैनिक बोर्ड में पहुंचकर भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति कैथल के जिलाध्यक्ष जगदीश फौजी के हाथों ध्वजारोहण किया और उसके बाद वापस धरना स्थल पर पहुंचे।

धरना स्थल पे यूनियन के पदाधिकारियों ने जोरदार नारों के साथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार क्लर्कों की मांग पर जल्द विचार करें अन्यथा वे अपना आंदोलन और ज्यादा तेज करने पर मजबूर हो जाएंगे। राजिंद्र ढुल ने कहा कि जब तक हमें अपना हक नहीं मिलता तब तक हम अपना धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल जारी रहेगी।

धरना स्थल पे भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रणदीप आर्य में हड़ताल को समर्थन देते हुए कहा हम आपके साथ हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सतीश ग्योंग ने क्लर्कों को आश्वस्त किया कि भारतीय किसान संघ कर्मचारियों के साथ है। वे अपनी 35400 की मांग के लिए अडिग हैं।

Related posts

एक युवक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था, अचानक दौलतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन आई, बचाव का मौका कोई नहीं मिला

The Haryana

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

आदित्य सुरजेवाला क़ो मिली कैथल में बहुत बड़ी मजबूती, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मदान सहित समर्थकों ने सुरजेवाला क़ो समर्थन देने का फैसला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!