हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के 32 हजार से अधिक पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 23 हजार अभ्यर्थियों का डाटा करेक्ट कर लिया है। इसके बाद अब HSSC इसका रिवाइज रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है।
आयोग ने बताया कि इसके साथ ही PMT का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप 56 और 57 के 5 और 6 अगस्त को होने वाले रिटेन एग्जाम का एडमिट कार्ड एक अगस्त को मिलेगा।
जनरल की कट ऑफ 65 पहुंची
आयोग की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी किए जाने के बाद 2 ग्रुपों की कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में ग्रुप 56 में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 65, SC की 61, BCA की 65, BCB की 68, EWS की 69, जनरल ESM की 51, SC-ESM की 38, BCA-ESM की 41, BCB-ESM की 49, PWS की 51 तक रही।
ग्रुप – 57 की कट ऑफ लिस्ट जारी
ग्रुप- 57 के तहत होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट की भी कट ऑफ लिस्ट आयोग की ओर से जारी कर दी गई है। इसमें जनरल की कैटेगरी 67, SC की 62, BCA की 68, BCB की 70, EWS की 68, ESM जनरल की 50, ESM-SC की 68, ESM-BCA की 40, ESM-BCB की 49 और PWD की कट ऑफ 55 तक गई है।