हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से पूरे हरियाणा में एक सीपीआर की मोबाइल वैन चंडीगढ़ से रवाना की गई है, जो सभी जिलों में 2 दिन रहेगी और इस मोबाइल वैन को जिला कैथल से 2 अगस्त को सुबह 9 बजे आरकेएसडी कॉलेज से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह वैन पूरे जिले में गांव, शहर, कॉलेज, स्कूलों में जगह जगह पर लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 62 स्कूलों में प्रत्येक जिले में फर्स्ट एड की ट्रेनिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है जिसे जिले कैथल ने 45 स्कूलों का अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और 17 स्कूलों का प्रशिक्षण अगस्त माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीपीआर ट्रेनिंग की मोबाइल वैन के माध्यम से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मुकेश ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ कार्य करते हैं। सोसाइटी लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है और रक्त की कमी से किसी की जान न जाए इसलिए जिला रेडक्रॉस की शाखाएं समय-समय पर रक्तदान कैंप लगा रही हैं।