The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़नौकरियांवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

कैथल शहर के चौक- चौराहों होंगे रि-डिजाइन, भव्य होगी सजावट

नगर परिषद शहर के सभी चौक-चौराहों को रि-डिजाइन करते हुए उनका सौंदर्यीकरण करेगा। इसके लिए इंजीनियरिंग विभाग फील्ड वर्क कर डाटा जुटाया जा रहा है।

सौंदर्यीकरण के साथ साथ नगर परिषद चौकों को इस तरह से रि-डिजाइन करेगा कि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। आने-जाने वाले लोगों को कहीं भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए शुरुआत में ड्राइंग तैयार की जाएगी, उसका एस्टिमेंट बनेगा। उसके बाद उच्चाधिकारियों की अनुमति से काम शुरू होगा। इस काम में अनुमानित 5 से 6 माह का समय लग सकता है। शुरुआत में अम्बाला रोड पर स्थित सर छोटू राम चौक को रि-डिजाइन किया जाना बताया जा रहा है। यहां पर सर छोटू राम की बड़ी और भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।

इसके साथ अन्य सौंदर्यीकरण के काम होंगे, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को चौक सुंदर दिखाई दें। ^सभी चौकों का सौंदर्यीकरण एवं रि-डिजाइन करने का प्लान है। इसके लिए फील्ड वर्क किया जा रहा है। उसके बाद चौकों की ड्राइंग और एस्टिमेट बना कर काम शुरू किया जाएगा। सुमित कुमार, एमई, नगर परिषद, कैथल। भगत सिंह चौक, सद्भावना चौक, शहीद महेश चौक, सर छोटू राम चौक, श्री गुरु तेग बहादुर चौक, भगवान परशु राम चौक, महर्षि कश्यप चौक, भगवान विश्वकर्मा चौक, मटका चौक, डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक, स्वर्णकार चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य चौक शामिल हैं। इसके अलावा महापुरुषों के नाम पर स्मारक भी हैं।

Related posts

कैथल के गुहला थाने की पुलिस की गिरफ्त से एक क़ैदी फ़रार, बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी मामले में था जेल में बंद

The Haryana

पानीपत के 10 पुलिसकर्मी सम्मानित:SP ने आपराधिक केसों की सही जांच पर थपथपाई पीठ

The Haryana

परिवहन मंत्री ने पटवारी को किया सस्पेंड-मूलचंद शर्मा ने प्लाट की निशानदेही करने के दिए थे आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!