वनवासी नगर सालेम तमिलनाडु की के गायत्री ने बताया कि वह परिवार सहित 11 जून को आगरा से जम्मू जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में सवार हुई थी। ट्रेन में गर्मी लगने पर वह खिड़की वाली सीट पर बैठ गई। रात लगभग 12 बजे घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक युवक ने खिड़की में हाथ डालकर उसका सोने का मंगलसूत्र झपट लिया।
पानीपत के घरौंडा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में हुई झपटमारी का मुकदमा दर्ज करने में जीआरपी ने डेढ़ माह निकाल दिया। जम्मू जीआरपी थाने से आई शिकायत स्थानीय पुलिसकर्मियों ने करनाल और पानीपत थाना क्षेत्र के सीमा विवाद में उलझा दी। जीआरपी पानीपत ने रविवार को लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया। अब देखना ये है कि पुलिस आरोपी की धरपकड़ में कितना समय लगाने वाली है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
वनवासी नगर सालेम तमिलनाडु की के गायत्री ने बताया कि वह परिवार सहित 11 जून को आगरा से जम्मू जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में सवार हुई थी। ट्रेन में गर्मी लगने पर वह खिड़की वाली सीट पर बैठ गई। रात लगभग 12 बजे घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक युवक ने खिड़की में हाथ डालकर उसका सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। साढ़े नौ तोले का मंगलसूत्र छपट आरोपी फरार हो गया। शोर मचाने पर भी किसी ने आरोपी का पीछा तक नहीं किया। जीआरपी थाना प्रभारी सूरतपाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर धरपकड़ के प्रयास किए जाएंगे