मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जुलाई 2023 तक योजना में पंजीयन करवाने पर 1 अगस्त 2023 योजना में निशुल्क उपचार का लाभ लोग ले सकते हैं. यदि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में 31 जुलाई के बाद कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसे योजना का लाभ 3 महीने बाद मिल पाएगा. इस योजना के तहत प्रदेश का कोई भी परिवार ₹850 देकर स्वास्थ्य बीमा से जुड़ सकता है. इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र, वर्ग आयु की भी कोई बाध्यता नहीं है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाकर आगामी दिनों में भारी-भरकम खर्च से बचा जा सकता है. इस योजना में पंजीयन करवाने के बाद एक परिवार के लोगों को 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज उपलब्ध होता है. साथ ही 10 लाख का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलता है|
उन्होंने बताया कि जिले के दो लाख 88 हजार परिवार योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं और एक लाख 4 हजार परिवार योजना में पंजीकरण से वंचित हैं. ऐसे में जो भी लोग इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आज रात के 12 बजे यानी 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा लें और जिन परिवारों की पॉलिसी से 31 जुलाई तक वैध है. वे भी अवधि तक पॉलिसी रिन्यू करवा सकते हैं. ताकि योजना का लाभ निरंतर मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि 30 जुलाई यानी आज के बाद पंजीकरण अथवा पॉलिसी रिन्यू करवाने पर पंजीकृत परिवार को 1 नवंबर 2023 से ही योजना का लाभ मिल पाएगा |