पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि यूपी निवासी शिवा नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। शिवा रेलवे फाटक नजदीक बस अड्डा के पास झुग्गी झोपडिय़ों में रहता है और वह अब भी रेलवे फाटक के पास नशीली दवाइयां बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शिवा निवासी संभल यूपी को एक पॉलीथिन सहित काबू किया।
कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने नशीली गोलियों के धंधा करने वाले एक आरोपी सहित मुख्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। जांच दौरान 228 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एएसआई कमलजीत की टीम रविवार को दोपहर के समय पेट्रोलिंग करते हुए ढांड बाईपास चौक पर मौजूद थी।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि यूपी निवासी शिवा नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। शिवा रेलवे फाटक नजदीक बस अड्डा के पास झुग्गी झोपडिय़ों में रहता है और वह अब भी रेलवे फाटक के पास नशीली दवाइयां बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शिवा निवासी संभल यूपी को एक पॉलीथिन सहित काबू किया। इसके बाद नायब तहसीलदार आशीष के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई के तहततलाशी ली तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से ट्रामाडोल, बुप्रेनोरफिन नामक 228 नशीली गोलियां बरामद हुई।
पूछताछ दौरान आरोपी गोलियां रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शिवा ने खुलासा किया कि उसको यह नशीली प्रतिबंधित दवाइयां गांव कुराड़ के रघुबीर ने उसे उपलब्ध करवाई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रघुबीर उर्फ बीर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे दोनों ओरापियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।