पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी कर एक बाइक सवार से 70.87 ग्राम होरोइन बरामद की है। उसकी पहचान गांव समसपुर निवासी बिट्टू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएसआई अमित कुमार ने बताया कि रविवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव समसपुर निवास बिट्टू नशीला पदार्थ की तस्करी करता है। वह दिल्ली से बाइक पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर अपने गांव समसपुर आ रहा है। सूचना के आधार पर इमलोटा चौकी पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक बाइक वहां से गुजरने लगी तो टीम ने उसे रुकवा लिया। पूछताछ की तो बाइक सवार ने अपनी पहचान समसपुर निवासी नाम बिट्टू के रूप में बताई।
इसके बाद पुलिस ने आबकारी निरीक्षक सतबीर सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में बिट्टू की तलाशी ली गई। उसकी पेंट की जेब से एक पॉलीथिन बरामद हुई जिसे खोलकर चेक किया गया तो हेराेइन मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। वजन करने पर हेरोइन की मात्रा 70.87 ग्राम मिली।