The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

हरियाणा के सोनीपत पुलिस शासन ने धारा 144 लगाई, सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने पर रोक लगाई

सोनीपत पुलिस ने धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर निगरानी के साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले दिनों बहालगढ़ रोड स्थित कॉलोनी में धार्मिक स्थल को लेकर लगातार बयानबाजी हुई थी। वहां पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

नूंह में हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। डीसीपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने सोनीपत में धारा-144 लगा दी है। यह आदेश 20 अगस्त तक जारी रहेंगे। सडक़ों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है। चार से अधिक लोगों के एक साथ चलने पर रोक लगाई है। वहीं पुलिस ने बहालगढ़ रोड स्थित बस्ती में मस्जिद के बाहर पुलिस की सुरक्षा लगा दी है। किसी भी असामाजिक तत्व को शांति भंग नहीं करने दी जाएगी। साथ ही किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस की अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा।

पुलिस ने धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई

पुलिस ने धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर निगरानी के साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले दिनों बहालगढ़ रोड स्थित कॉलोनी में धार्मिक स्थल को लेकर लगातार बयानबाजी हुई थी। वहां पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

हथियार व डंडे लेकर चलने पर पाबंदी लगई गई

पुलिस प्रशासन ने डंडे व हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। हथियारों का प्रदर्शन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई

पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की जाएगी। किसी के भी आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी के अनुसार

पुलिस के अधिकारी पूरी तरह नजर बनाए हैं। शांति बनाए रखने में सभी से सहयोग मांगा गया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धारा-144 लगा दी गई है। सुरक्षा को लेकर सभी प्रबंध किए गए हैं |

Related posts

बिना बताए घर से निकली; एक विवाहित महिला संदिग्ध हालात में लापता हो गई 5 दिन से नहीं लगा कोई सुराग पति ने की, FIR

The Haryana

कैथल में भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, घर में ही लगा रखी थी मशीन, मरीज से लेता था 40 हजार तक चार्ज

The Haryana

ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सीधी भर्ती शुरू, क्लर्क, स्टेनो और एमटीएस के पदों पर करें आवेदन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!