हरियाणा डायरी विकास प्रसंद्य के चैयरमान रणधीर सिंह ने कहा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल 10 दिन के लिए ऑस्ट्रलिया दौर पर है | अपने दौरा के दौरान ऑस्ट्रलिया में डायरी उद्योग अपनी जा रही है नवीनतम तकनीक का अवलोकन किया जा रहा है | भविष्य में पशु किसानो कीआयअधिक और अधिक कैसे बड़ी सभवानो तलाशकर लागू किया जाएगा | चेयरमैन रणधीर सिंह ने कहा की प्रतिनिधि मंडल गुजरात से अमूल ,चेयरमैन ,महारष्ट्र से नदनी ,कर्नाटका ,असम और सिक्किम के प्रतिनिधि के साथ -साथ फेडरेशन के एमडी श्रीनिवास सज्जा उच्चाधिकारी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। हरियाणा से प्रतिनिधत्व करते हुए चेयरमैन रणधीर सिंह ने कहा कि 10 दिन के दौरे में ऑस्ट्रेलिया दुग्ध उत्पादन में किए जा रहे कार्यों का बारिकी से अवलोकन किया जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकी विकास के बारे में फीडबैक ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जहां गोबर से बिजली इत्यादि पैदा की जाती है। वहीं नाइट्रोजन से कैसे बिजली बनाई जा रही है, इन सब तकनीकों के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादक किसानों की आय को बढ़ाना है, वहीं दूध से अन्य चीजें कैसे बनाई जा सके, जिससे किसानों की आय में अपेक्षाकृत वृद्धि होगी।