आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई आज और कल यानि 3 अगस्त को हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विधायक भव्य बिश्नोई आज सुबह 10 बजे गांव सीसवाल में वाटर सप्लाई लाइन और सीवर लाइन बिछाने के कार्य को विधिवत रूप से शुरू करेंगे और 41 लाख रुपए की लागत से बनी गांव की सड़क का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वे आदमपुर मंडी रेस्ट हाउस में 12 बजे से 2 बजे तक हलका वासियों की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर उनका समाधान करवाएंगे। इसके बाद वे दोपहर ढाई बजे गांव खासा महाजन, तीन बजे गांव काली रावण तथा सवा तीन बजे फ्रांसी गांव में गौशाला शेड्स का उद्घाटन करेंगे। 3 अगस्त के कार्यक्रम के तहत भव्य बिश्नोई गांव सदुलपुर में 11 बजे कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।