The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशवायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

सीएम मनहोर लाल नूंह हिंसा पर बोले की :116 आरोपी गिरफ्तार किए , नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में पैरामिलिट्री को तैनात किया ; 2 होमगार्ड, 4 नागरिकों की मौत हुई

हरियाणा CM मनोहर लाल ने कहा कि नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।

अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आज रिमांड लिया जाएगा। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें। नूंह की घटना को लेकर सीएम आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया है

केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है और हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया है कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर साल शांति पूर्वक ढंग से शोभा यात्रा होती है। ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है। यह पहली बार है कि यात्रा पर हमला किया गया है।

नूंह में आज कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि आज नूंह में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में जिसकी भी संलिप्ता मिलेगी, उसकी भी जांच की जाएगी।

हरियाणा के नूंह में 6 घंटे तक दंगा होता रहा। दोनों समुदायों की तरफ से फायरिंग हुई, 150 गाड़ियां जलाई गईं, 5 लोग मारे गए, लेकिन इस दौरान पुलिस कहां थी, तो पता चला कि नूंह के एसपी वरुण सिंघला छुट्टी पर थे। उनका चार्ज पलवल के SP लोकेंद्र सिंह के पास था, हिंसा भड़की तब वे 35 किमी दूर पलवल में थे |

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है। जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है ये एकदम नहीं हुई। अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब तक नूंह हिंसा में 6 की मौत की पुष्टि है |

Related posts

ओला कैब में महिला के साथ दिल्ली एनसीआर पर हैरान करने वाली घटना, आपबीती की पोस्ट वायरल

The Haryana

अमेरिका में की गई युवक की हत्या पांचवीं कक्षा में चला गया था विदेश भाई के स्टोर में बदमाशों ने मारी गोली

The Haryana

यमुनानगर में छत से कूद कर दी जान- ससुराल में बच्चों से मिलने गया था युवक; पत्नी-सास कर रही थी प्रताड़ित, पुलिस ने दर्ज किया केस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!