हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत गई है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है।
नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के दो दिन बाद भी कर्फ्यू जारी है। गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं।
नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया है। कई इलाकों में प्रदर्शन जारी है।
इन्हें रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे किसी भी समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच ना देने दें। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी का इस्तेमाल करें, जहां जरूरी हो वहां वीडियो रिकॉर्डिंग करें और फुटेज भी सुरक्षित रखें।
नूंह में 26 FIR दर्ज हुई , 116 लोग को गिरफ्तार किया
नूंह हिंसा में अब तक 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज की गई हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए SIT बना दी गई हैं और हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे।
पुलिस की 30 और सेंट्रल फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की
हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेंट्रल फोर्स की गुरुग्राम में 2 और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं।
दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।
हिंसा का असर: चार जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद, दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित
9 जिलों में धारा 144 लागू की गई : नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।
इंटरनेट: नूंह, गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों में, पलवल, फरीदाबाद जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं बुधवार को भी बंद रहेंगी।
स्कूल: नूंह, पलवल, पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।
परीक्षाएं: हरियाणा बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं प्रदेशभर में आगामी आदेशों तक स्थगित कीं।
बसें: रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, UP के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया है।
हिंसा में नुकसान: 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है।
हिंसा पर किसने, क्या कहा
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘यात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से ही हिंसा हुई।’
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘हिंसा के जिम्मेदार वे लोग हैं, जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं। उनके भड़काने के कारण मुहर्रम और रामनवमी पर हमले होते हैं।’
CM मनोहर लाल ने कहा, ‘उपद्रवियों ने न सिर्फ यात्रा, बल्कि पुलिस पर भी आक्रमण किया। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है, ये एकदम से नहीं हुई। गृह विभाग के पास घटना को लेकर इनपुट क्यों नहीं आया, यह भी जांच में आएगा।
नूंह जिले को सेक्टरों में बांटकर जांच होगी
हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक IPS जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया है।
ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है। खुद DGP पीके अग्रवाल मौके पर हैं।
हरियाणा के नूंह में 6 घंटे तक दंगा होता रहा। दोनों समुदायों की तरफ से फायरिंग हुई, 150 गाड़ियां जलाई गईं, 5 लोग मारे गए, लेकिन इस दौरान पुलिस कहां थी? दैनिक भास्कर ने छानबीन की, तो पता चला कि नूंह के एसपी वरुण सिंघला छुट्टी पर थे। उनका चार्ज पलवल के SP लोकेंद्र सिंह के पास था, हिंसा भड़की तब वे 35 किमी दूर पलवल में थे |
हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है |