हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है। नूंह से हिंसा की आग पलवल, गुरुग्राम तक भी पहुंची। हालांकि अब हरियाणा पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज ने मोर्चा संभाल लिया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंसा का कोई न कोई मास्टरमाइंड है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यात्रा पर हमले और उसके बाद की हिंसा को साजिश करार दिया है।
इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि इस हिंसा का जिम्मेदार कौन है । एक समुदाय की तरफ से हिंसा के लिए राजस्थान के जुनैद-नासिर मर्डर के आरोपी मोनू मानेसर और उसके साथी बिट्टू बजरंगी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी डाले गए हैं।
ऐसा ही एक वीडियो नासिर नाम के युवक ने जारी किया। ये वीडियो कब के हैं, इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसको लेकर बिट्टू बजरंगी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल का कहना है ;कि घटना से जुड़े सभी वीडियो की पुलिस जांच करेगी।
युवक ने बिट्टू बजरंगी के वीडियो दिखाए
नासिर नाम सोशल मीडिया अकाउंट से एक युवक ने कहा कि बिट्टू बजरंगी सुबह फरीदाबाद के पाली गांव से लाइव आए। जिसमें बिट्टू बजरंगी कह रहे हैं ”उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखा। युवक नासिर का कहना है कि बिट्टू बजरंगी ने लाइव आकर उकसाया। आपत्तिजनक रिश्ता बताया। जिसके बाद मेवात के लोगों में गुस्सा भर गया।
इसके बाद एक और वीडियो दिखाया, जिसमें मोनू मानेसर दिख रहा है। नासिर का दावा है कि मोनू की यह वीडियो यात्रा में आने के लिए गुरुग्राम की है। जिसमें उसने लिखा कि जब बोल दिया तो मेवात आना ही पड़ेगा। मोनू नासिर-जुनैद की हत्या का आरोपी है। वारिस के कत्ल में भी उस पर सवाल हैं।
युवक ने आगे कहा कि यात्रा मंदिर तक पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से गई। नल्हड़ मंदिर में पूजा के बाद बिट्टू बजरंगी दोबारा लाइव आया। जिसमें वह गाड़ियों में पत्थर भरने के लिए कह रहा है। हालांकि इसी वीडियो में बिट्टू बजरंगी ये कहते भी सुनाई दे रहा है कि यात्रा शांतिपूर्ण चल रही थी लेकिन एक बस जला दी गई। गाड़ियों में हथियार भी दिखाए गए हैं। युवक का दावा है कि लाइव वीडियो के दौरान भी कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे थे।
पहले मोनू मानेसर ने जारी किया था वीडियो
मोनू मानेसर ने 30 जुलाई को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह ब्रजमंडल यात्रा में नूंह आएगा। उसने दूसरे लोगों को भी भारी संख्या में इस यात्रा में पहुंचने की अपील की थी। हालांकि 31 जुलाई को यात्रा के दिन मोनू मानेसर नजर नहीं आया।
मोनू मानेसर के वीडियो के बाद सामने आई धमकियां
मोनू का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर धमकियां आनी शुरू हो गई थी। मुहम्मद साबिर खान ने सड़क पर सिलेंडर रखे हुए दिखाए। इसमें कहा गया कि मोनू बेटा कल आ जा तू मेवात में। तुझे ऐसा उड़ाएंगे की तेरी लाश भी नहीं मिलेगी। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया, जिसमें आरिफ नाम का व्यक्ति मोनू को नूंह आने की चुनौती देते हुए समुदाय को इकट्ठा होने की बात कह रहा है।
DGP बोले- मोनू के वीडियो की जांच होगी
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि हिंसा को लेकर पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है। मोनू मानेसर के वीडियो समेत इससे जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें बना दी गई हैं। हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे।