गुहला-चीका | बुधवार को गुहला एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में श्री गुरुगोबिंद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका में उपमंडल स्तर केअधिकारियों की बैठक ली गई। स्वतंत्रता दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में मनाया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र होंगे। इसके अलावा परेड में स्कूली बच्चे अनुशासन व एकता का परिचय देंगे। एसडीएम ने बैठक में विभिन्न विभागों को स्वतंत्रता समारोह के प्रबंधों की जिम्मेदारी सौंपी। नगर पालिका द्वारा इस समारोह के लिए स्कूल के मैदान की साफ-सफाई व झंडे लगाने का कार्य किया जाए ,जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा समारोह स्थल पर बेरिकेडिंग का कार्य किया जाएगा। अंतिम पूर्वाभ्यास 12 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के मैदान में होगा।
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नौकरियांराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा