शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा अभी तक शांत नहीं हुई है | नूंह में धार्मिक स्थाल मे आग लगाने की घटना सामने आई | सुचना मिलते ही दमकल की पांच गाडियो ने आग को काबू किया | उधर ,सरकार ने सख्त बढ़ा एक्शन लिया है | नूंह के एससपी वरुण सिंगला तबादला कर दिया | उधर ,आज नूंह में कर्फ्यू में एक बजे तक ढील दी गई | इसके अलावा गुरुग्राम में आज घरो में ही जुमे की नमाज को अदा करने की अपील की गई है |
यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुल्डोजर कार्रवाई की
कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था। इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही दिए थे कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुल्डोजर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है।
नूंह हिंसा से जोड़कर मानी जा रही कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, झुग्गियों में अवैध रूप से आसाम से आय अवैध घुसपैठियों की रिहाइश थी। जो पिछले लगभग चार साल से सरकारी भूमि में डेरा जमा हुए थे। करीब एक एकड़ की भूमि में ढाई सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी है, जिनमें ढाई सौ परिवार हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया तावडू अधिकारी संजीव कुमार पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ट्रेनी आईएएस लक्षित सरीन सहित के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहा।
रोहिंग्या और घुसपैठियों के दंगों में शामिल होने का शक
नूंह के तावडू के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर एक में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की भूमि बनी झुग्गी झोपड़ियों में बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया। माना जा रहा है कि झुग्गी झोपड़ियों में असम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे। इस दौरान भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे।
सांप्रदायिक हिंसा से कामगारों में दहशत का माहौल
नूंह और गुरुग्राम की सांप्रदायिक हिंसा ने गुरुग्राम में रहकर काम करने वाले कामगारों को डरा दिया है।गुरुग्राम की सोसाइटियों में खास तौर पर सोहना रोड, बादशाहपुर, सेक्टर 57, 67, सेक्टर 70 के आस-पास के इलाकों में बहुत सारे हाउस कीपिंग और घरेलू कामगार अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। नूंह और गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इन परिवारों में दहशत का माहौल बन गया है। जिला प्रशासन ओर आरडब्ल्यूए ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बावजूद इसके कामगार डरे हुए हैं, वे अपने गांव जाने की तैयारी में हैं। कुछ सोसाइटियों में अभी कामगार नहीं आ रहे हैं।
जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस अलर्ट
नूंह प्रकरण के बाद शुक्रवार को शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार गश्त करके असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को धार्मिक स्थलों के बाहर विशेष ड्यूटी लगाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
जलाभिषेक हिंसा में सात घंटे तक मौत के साये में रहे सैकड़ों लोग
नूंह में जलाभिषेक यात्रा से लौटे घायल सैनिक कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पंवार तीन दिन बाद भी सदमे से नहीं उबर सके हैं। फरीदाबाद से सैकड़ों महिलाएं और पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए और घंटों फंसे रहे। उनके साथ करीब 15-20 लोग छह-सात घंटे तक मौत के साये में नूंह के पास एक श्रीराम मंदिर में रहे। अशोक ने बताया कि उपद्रवी वाहनों से ऐसे पत्थर फेंक रहे थे, जैसे ओले पड़ रहे हों। करीब दस किलोमीटर के एरिया में उपद्रवी पत्थर और हथियारों से लैस थे। पवार ने बताया कि नल्हड़ महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है और वह तीन साल से जलाभिषेक करने जाते रहे हैं। हर बार पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। उनके साथ पांच अन्य लोग पहली बार जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने वाले आए थे।
घर से अदा की जाएगी जुमे की नमाज
सांप्रदायिक माहौल सुधारने के लिए मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को गुरुग्राम में जुमे की नमाज घर से अदा करने का एलान किया। जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने वीडियो संदेश से लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के लिए इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा। वहीं, नूंह में उलमाओं ने आश्वासन दिया कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं अदा की जाएगी।
अब तक 176 लोग गिरफ्तार
हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि हिंसा में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 हैं।
हरियाणा में शुक्रवार की नमाज से पहले गुरुग्राम में सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
पुलिस प्रशासन की पैनी नजर
जुमे की नमाज में लोग इकट्ठा न हो और किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें इसको लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। इसी को लेकर उपायुक्त प्रशांत पंवार ने उलेमाओं की बैठक ली और उनसे आग्रह किया वे शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला
नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है।
नूंह एसपी का तबादला, कर्फ्यू में एक बजे तक ढील; जुमे की नमाज घरों में पढ़ने की अपील’
शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा अभी शांत नहीं है। नूंह में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, सरकार ने हिंसा के बाद सख्त एक्शन लिया है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। उधर, आज नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में आज घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई है।