भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तीन अगस्त को तरौबा में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एक समय टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन अचानक पंड्या और सैमसन के आउट हो जाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. नतीजा यह रहा कि ब्लू टीम को पहले टी20 मुकाबले में चार रन के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली अप्रत्याशित हार के बाद फैंस काफी निराश हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने एक तस्वीर तस्वीर साझा करते हुए सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. आरआर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ सूर्यकुमार यादव की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कल्पना कीजिए. जरा सोचिए….’ इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने तिरंगा की तस्वीर लगाई है.
राजस्थान रॉयल्स द्वारा साझा किए गए पोस्ट में दिखाया गया है कि यशस्वी जायसवाल महज 47 गेंद में 98 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैदान में जमे हुए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव अपने ही अंदाज में 49 गेंद में 103 रन बनाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शिरकत करते हैं यशस्वी जायसवाल
इंडियन प्रीमियर लीग में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए ही शिरकत करते हैं. यहां उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन के बदौलत ही यशस्वी भारतीय टीम तक पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं
युवा सलामी बैटर ने आईपीएल में अबतक कुल 37 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 37 पारियों में 32.56 की औसत से 1172 रन निकले हैं. आईपीएल में जायसवाल के नाम एक शतक और आठ अर्द्धशतक दर्ज है.