कैथल। आरकेएसडी कॉलेज के एसोसिएट प्रो. डॉ.अशोक कुमार अत्रि को तुर्की के इग्डिर विश्वविद्यालय, इग्डिर से अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप में शोध-पत्र प्रस्तुत करने का निमंत्रण मिला है। 25-26 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सिल्क रूट सोसायटी, लंदन की ओर से किया जा रहा है। शिल्क रूट पर हो रही इस द्वितीय कांग्रेस में यूरोप, मध्य एशिया और मिडल ईस्ट एशिया विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता भाग लेंगे।
यह सोसायटी प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के इस सिल्क रूट एवं इसके महत्व को पुन-स्थापित करने के लिए समर्पित है। डॉ. अत्रि की ओर से भेजा शोध-पत्र सिल्क रूट का पुर्न-उत्थान और भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुति के लिए तो स्वीकार किया। इसकी प्रोसिडिंग में शामिल कर इसे वर्कशाप शोध पत्रिका में प्रकाशित भी किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल और समस्त प्राध्यापक वर्ग ने प्रो. अत्रि को इस सृजनात्मक लेखन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।