गलत जगह पार्किंग अक्सर विवाद की वजह बनती है. नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क किया तो जुर्माना लगेगा और वाहन की जो हालत होगी वह अलग. लेकिन कई बार इसकी वजह से अच्छे पड़ोसियों के साथ बिना वजह की बहस हो जाती है. कई बार मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है. कुछ दिनों पहले दिल्ली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पड़ोसी कार की पार्किंग को लेकर मारपीट करते नजर आए थे. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.
कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मैसेजेस का आदान-प्रदान वाला पोस्ट इन दिनों सोशल साइट रेडिट पर वायरल हो रहा है. घटना कहां की है, यह तो नहीं पता लेकिन यूजर के नाम से अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद यह ब्रिटेन का मामला हो. दरअसल, एक शख्स ने अपनी कार एक आदमी के घर के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी थी. कायदे से तो वह नो पार्किंग एरिया था
पड़ोसी ने किया आग्रह
पड़ोसी ने जब देखा तो उन्होंने कार की खिड़की पर एक लेटर चिपकाकर अनुरोध किया, “कृपया अपनी कार हटाएं. धन्यवाद”. इसमें साफ लग रहा कि वे आग्रह कर रहे हैं कि कार को नो पार्किंग एरिया से हटा दीजिए. लेकिन वाहन पार्क करने वाले ड्राइवर के जवाब ने सबको हैरान कर दिया.
ड्राइवर ने क्या जवाब दिया
कार के मालिक ने कार पर दूसरा नोट चिपका दिया, जिसमें लिखा, क्या मैं पूछ सकता हूं क्यों? क्या इस पर टैक्स लगता है, और बीमा है, जिस सड़क पर मैं रहता हूं. कम से कम मुझे बताओ! पॉल (नंबर 31), आप कौन हैं? वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इसे देखा और उन्हें यह मजेदार लगा. उन्होंने दोनों लेटर्स की तस्वीर ली और रेडिट पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वारल हो गया. लोग ड्राइवर का जवाब सुनकर सोच में पड़ गए. बात में तो आखिर दम है.