कैथल | बस अड्डा परिसर में रविवार सुबह के समय पर निजी वाहन के प्रवेश पर कर्मियों की ओर से विरोध करने पर विवाद हो गया। इस विवाद निजी वाहन में सवार और रोडवेजकर्मियों में हाथापाई भी हुई। इस संबंध में जीएम रोडवेज की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, सुबह के बस स्टैंड पर पांच युवक थार गाड़ी में सवार होकर आए। इस दौरान युवाओं ने अपनी गाड़ी को बस काउंटर के आगे अड़ा दिया। जब काउंटर पर लगी बस के चालक ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो वे बहस करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि जो करना है कर लो, वे गाड़ी नहीं हटाएंगे। जब रोडवेजकर्मियों ने विरोध किया तो युवाओं ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी।
इस मामले में रोडवेजकर्मियों ने रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग को लिखित में शिकायत दे दी है। एक युवक ने एक कर्मी का गला पकड़ लिया और वर्दी फाड़ने की कोशिश की। इसके बाद से रोडवेजकर्मियों में रोष है। मामले में सिविल लाइन थाना ने महाप्रबंधक अजय गर्ग से मिली शिकायत के बाद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोगों का कहना था कि बस स्टैंड पर पुलिस चौकी बनाई है। बावजूद इसके बस स्टैंड पर हंगामा हो जाता है।
यह दी है शिकायत
रोडवेज यूनियन के नेता महाबीर संधू ने बताया कि रविवार सुबह सवा छह बजे एक थार गाड़ी बस स्टैंड में तेज गति आई। गाड़ी बस स्टैंड के अंदर कई चक्कर लगाने बाद गाड़ी को कुरुक्षेत्र वाले काउंटर पर बस के आगे खड़ा कर दिया। कैथल डिपो के चालक नवासा राम ने थार गाड़ी के चालक को गाड़ी को बूथ के आगे से दूर करने के लिए कहा, लेकिन शरारती तत्वों चालक नवासा राम के साथ मारपीट करने लगे और पकड़कर अपनी वाहन में डालने लगे।
इसी समय डिपो के सब इंस्पेक्टर बलकार देबन मौके पर ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने नवासा राम चालक को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सब इंस्पेक्टर का फोन छीनकर तोड़ दिया और वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान अनाउंसमेंट के माध्यम से बस स्टैंड के पुलिस चौकी को सूचना दी, मौके पर पुलिस कर्मचारी भी पहुंचे थे। रोडवेज के कर्मचारी इसकी घोर निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं। इन शरारती किस्म के युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
मामले की जानकारी मिलने के बाद लिखित में रोडवेजकर्मियों की शिकायत मिली। इस मामले में थार वाहन में सवार पांच युवकों ने रोडवेजकर्मियों की ड्यूटी में बाधा डाली है। इसके बाद एसपी अभिषेक जोरवाल को शिकायत लिखित में भेज दी थी। अब इस मामले में सिविल लाइन थाना की पुलिस मामले की जांच करेगी।
अजय गर्ग, महाप्रबंधक, कैथल।
इस मामले में महाप्रबंधक अजय गर्ग की तरफ से एसपी को लिखित में दी गई शिकायत मिली है। इस शिकायत में थार गाड़ी में सवार पांच युवकों ने रोडवेज विभाग में कार्य चालक की सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी