The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनराजनीतिवायरलहरियाणाहिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF की एक महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, बोली किसान आन्दोलन में बैठी महिलाओं को लेकर दिया था ब्यान

चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद महिला जवान कुलविन्द्र कौर बोली-कंगना ने किसान आन्दोलन के वक्त कहा था की महिलाएं 100-100 रुपए की खातिर बैठती हैं, वहां मेरी मां भी थी. इस घटना के बाद कुलविन्द्र कौर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कैथल (गगनप्रीत) एक  महिला जवान द्वारा चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने की घटना सामने आई है जिसकी कुछ विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विडियो में CISF की जवान किसान आन्दोलन को लेकर कुछ कहती दिखाई दे रही है.

कंगना रनोट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने आई थी तो वहीं सिक्यूरिटी चेकिंग के दौरान एक महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। एक विडियो में महिला जवान कुलविन्द्र कौर कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी। इस घटना के बाद उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.

घटना गुरुवार लगभग  दोपहर साढ़े 3 बजे की है। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया। कंगना ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंगना का आरोप- महिला जवान ने मुझे गालियां दीं.

कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ हरियाणा CM ने जांच के आदेश दिए, मामले की जांच के लिए 4 मेंबर्स की टीम का गठन
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है, फिलहाल जांच चल रही है। जो भी हुआ वो गलत था।

उधर, CISF कमांडेंट ने महिला कॉन्स्टेबल को हिरासत में लेकर इन्क्वायरी शुरू कर दी है। महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड हो चुकी है और कमांडेंट की तरफ से जांच के लिए 4 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। सीईओ अजय वर्मा ने CISF के कमांडेंट पीआर मिश्रा के हवाले से इसे कन्फर्म किया है।

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कुलविंदर कौर को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी सम्मानित कर सकती है। कुलविंदर कौर का भाई इस कमेटी में संगठन सेक्रेटरी है। कंगना ने 2 साल पहले कहा था- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं
कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैग्जीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने भारत के लिए इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है, जो शर्मिंदगी भरा रास्ता है। हमें इंटरनेशनली बोलने के लिए अपने लोगों की जरुरत है।

कंगना का बयान सामने आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चीफ मजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना को एक लीगल नोटिस भेजकर माफी की मांग की थी।

आंदोलनकारियों की तुलना ‘खालिस्तानी’ आतंकियों से की थी
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’

कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए थे। इसकी वजह से उनकी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

Related posts

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी, केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में नाम का प्रस्ताव रखा

The Haryana

Doctor Case; मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-पुलिस जांच पर उठाए सवाल, Kolkata Doctor Case SC ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!