The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

कैथल में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन जानिए क्या बोल गए भूपेंद्र हुड्‌डा

(गगन प्रीत) हरियाणा के कैथल के ढांड रोड ​स्थित अमृत फार्म में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कराया गया। जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा भी पहुंचे। इस मौके पर हुड्डा ने BJP सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कैथल का कायाकल्प हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने वोट लेकर सिर्फ धोखा ही दिया। हुड्डा ने कैथल के मतदाताओं से चारों विधानसभा सीटें कांग्रेस को जितवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कैथल की जनता अपने इलाके को देखकर आसानी से बीजेपी और कांग्रेस के कार्यों की तुलना कर सकती है।

 

यहां स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़कें, बस स्टैंड, सेक्टर से लेकर बाइपास समेत तमाम कार्य उनकी सरकार के दौरान हुए। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार जाना तय है। इस बात का अहसास बीजेपी को भी हो गया है। इसलिए वो जाते-जाते कांग्रेस की घोषणाओं की नकल करते हुए, कई फर्जी घोषणाएं करेगी। भाजपा अगर जनहित का कोई फैसला लेना चाहती तो उसे 10 साल इंतजार करने की जरूरत नहीं थी। उसकी सच्चाई को जनता बखूबी समझ चुकी है।

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 10 विधानसभाओं में जीत मिली थी, जबकि बीजेपी 79 सीटों पर जीती थी। फिर विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी 40 पर सिमट गई और कांग्रेस की सीटें बढ़कर 31 हो गईं।

कांग्रेस ने 46 विधानसभाओं में की जीत दर्ज

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 46 विधानसभाओं में जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी को महज 44 सीटों पर जीत मिली है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की हालत कितनी खराब होने वाली है। हर वर्ग इस सरकार को सबक सिखाने के इंतजार में है।

Related posts

संविधान से ही देश वासियों को मिला समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार-देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों जवानों को मेरा नमन:-राज्यमंत्री अनुप धानक

The Haryana

बहन से अफेयर के चलते दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट , चाकू मारकर की हत्या

The Haryana

करीब 5600 साल पुराना है कैथल के गांव सिसला स्थित खाटु श्याम मंदिर का इतिहास

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!