The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरराजनीतिरोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

किरण चौधरी की विरासत को लेकर सांसद जेपी के बयान पर सियासत तेज

(गगन प्रीत)  कैथल

विरासत को लेकर किरण चौधरी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने कहा BJP को तो मैं रात को भी दिखता हूँ ….मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं मैने किसी का कोई अपमान नही किया लेकिन बंसीलाल की विरासत को संभालने के लिए परिवार में ओर लोग भी है। बीजेपी बताए की रणबीर सिंह ‍महेन्‍द्रा बंसीलाल परिवार का वारिस है या नहीं।

इससे पहले सांसद जयप्रकाश ने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद कहा था की महिलाओं की कोई विरासत नहीं होती बंसीलाल की विरासत रणवीर महिंद्रा के परिवार से भी है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस  प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने भी कहा कि बहुत से लोग पार्टी छोड़कर जाते हैं और पार्टी में शामिल होते हैं इससे कोई ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता पार्टी में आना जाना तो लगा रह जाता है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान
SRK गुट के नेताओं की तरफ़ से भी किरण चौधरी के पक्ष में उठे सुर
रणदीप सिंह सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला

कैथल पहुँचे रणदीप सिंह सुरजेवाला भी किरण चौधरी के पक्ष में बोलते नज़र आए आखिरकार उन्हें भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होने कहा कि अगर पार्टी से कोई कार्यकर्ता भी जाता है तो बहूत दुःख होता है आखिरकार किरण चौधरी तो पार्टी में बड़ा कद रखती थी. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आख़िर पार्टी को इस पर मंथन करना चाहिए की किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में क्यों शामिल हुई.

सिरसा सासंद कुमारी शैलजा
सिरसा सासंद कुमारी शैलजा

वही जय प्रकाश के बयान को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि सांसद जयप्रकाश कांग्रेस के बारे में कितना जानते हैं मुझे ये तो पता नहीं लेकिन कांग्रेस पार्टी में नेहरूजी के बाद इंद्रा गाँधी ने विरासत सँभाली थी और राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस की विरासत को संभाला था.

जय प्रकाश के बयान को लेकर लगातार राजनैतिक हलचलें तेज हो गई हैं. भाजपा के लोग जहाँ पुतला फूंककर जय प्रकाश का विरोध कर रहे हैं तो वही कांग्रेस में भी किरण चौधरी के साथ काम करने वाले नेता भी विरोधी स्वर अपना रहे हैं.

Related posts

पानीपत में फर्जी ट्रेडिंग एप से 23 लाख की ठगी, रुपए हड़पने के लिए उसे फर्जी एप पर प्रोफिट दिखाते रहे

The Haryana

हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री, CM दिल्ली रवाना

The Haryana

पूंडरी विधायक ख़ुद गिना रहे हैं प्रशासन की कमियां, मेरे पास भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!