(गगन प्रीत) कैथल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के अमृत फ़ार्म में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुँचे. रणदीप सिंह सुरजेवाला के गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसने हिसार के सांसद जयप्रकाश, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व कांग्रेस के बहुत से नेता शामिल हुए .हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा राज्यसभा चुनाव के लेकर कहा की अबकी बार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का उमीदवार नहीं होगा अगर दूसरे दल के नेता उनसे समर्थन मांगेगे या अपना समर्थन हमें देंगे तो ही कॉन्ग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा का चुनाव लड़ेगा।
वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा दो दिन पहले गर्वनर को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी सरकार को अपना बहुमत साबित करने को लेकर को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार गिराने को लेकर गवर्नर से मिलकर हमने कहा था की या तो बीजेपी के विधायक अपना इस्तीफा सौंपे या फिर चुनाव करवाए जाए क्योंकी बीजेपी के पास सरकार चलाने के लिए हरियाणा में पूरे विधायक नहीं।
वहीं किरण चौधरी द्वारा कोंग्रेस छोड़ने के सवाल पर हुडा ने कहा की पार्टी छोड़कर जाने के लिए आलाकमान को विचार करना चाहिए। गौरतलब है की कल कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी किरण चौधरी द्वारा कांग्रेस छोड़ने को लेकर बयान दिया था की कोंग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने को लेकर अंतर मंथन करना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की पार्टी में आना जाना चलता रहता है अगर कांग्रेस छोड़कर कोई जाता है तो कोई आता है।
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से अपने घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा की हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हज़ार, 300 यूनिट तक मुक्त बिजली, 500 रूपए में गैस सिलेंडर और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के साथ गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
जयप्रकाश ने बिना नाम लिए संबोधन में साधा रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना कहा-कुछ भाई कह देते है मैं मुख्यमंत्री बनूंगा… जो लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे उसे अलग थलग करना पड़ेगा. जो आदमी है कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर आए और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम ले उसी के लिए आप लोगों ने मेहनत करनी है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा आप लोकसभा का चुनाव था लेकिन आने वाले तीन महीने बाद विधानसभा का चुनाव है उसी के लिए अब तैयार होना है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में हाथ और विधानसभा में भाजपा साफ.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने सिर्फ़ चेहरा बदला है… जो नए मुख्यमंत्री आए हैं वो बात करते हैं पन्ना प्रमुख क़ी वह अपने बूथ से हारे हैं अपने विधानसभा क्षेत्र से हारे हैं अपने गाँव से हारे हैं और जनता ने इनका पन्ना ही फाड़कर हाथ में पकड़ा दिया. मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम सौ सौ गज के प्लॉट देंगे उदयभान ने कहा अरे बेशर्मो पहले तो उन गरीबों से माफ़ी माँगनी चाहिए जिनके लिए हुड्डा साहब प्लाट लेकर आए थे सबसे पहले उस योजना को ही रद्द करने का काम किया.