(गगन प्रीत) यमुनानगर के आजाद नगर की रहने वाली काजल ने ममेरे भाई के साथ मिल अपनी मां और 24 साल के भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ममेरे भाई की तलाश शुरू कर दी है.
क्या एक बेटी अपने ही परिवार को मौत की नींद सुला सकती है, सुनकर एक बार आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. यमुनानगर के आजाद नगर की गली नंबर 2 की रहने वाली काजल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया. काजल की मां और भाई के साथ कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. उसने दोनों से छुटकारा पाने का मन बनाया. उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर साजिश रची. पहले काजल ने एयर फोन की लीड से अपनी मां का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर उसका ममेरा भाई आ गया.
दोनों राहुल के घर आने का इंतजार करने लगे. जैसे ही राहुल के अंदर दाखिल हुआ तो दोनों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया और गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों की हत्या करने के बाद आरोपियों ने एक ऐसी साजिश रची की पुलिस को भी गुमराह कर दिया. घर में पैसा और जेवर लेकर काजल का ममेरा भाई वहां से फरार हो गया. काजल ने घर का सामान बिखेर दिया. फिर पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में लूटपाट के दौरान उसकी मां और भाई को किसी ने मौत के घाट उतार दिया है.