(गगन प्रीत) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की शादी के बाद यूपी के कुशीनगर में बवाल मच गया. एक वर्ग विशेष के युवक ने सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली. जिसके बाद गांव के युवाओं ने चैराहे पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की और आरोपी युवक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सर्वर सिद्दीकी नाम के युवक को हिरासत में लिया है.
मामला कसया थाने के अहिरौली राजा गांव का है. जहां के रहने वाले युवक सरवर सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक एक वर्ग विशेष को टारगेट करते हुए पोस्ट डाली। जो तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद गांव के युवा भड़क उठे और सर्वर की गिरफ्तारी के लिए कसया मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया. पुलिस ने आरोपी सरवर सिद्दीकी को हिरासत में ले लिया है.
प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट की वजह से गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया है. आरोपित के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट ले जाया जा रहा है.