( गगनप्रीत ) हरियाणा के कैथल में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कई दिनों से भयंकर गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है .इस समय खेतों में धान की रोपाई का काम तेजी से किया जा रहा है।
बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम में आए बदलाव के साथ ही डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ जाएगा. जीससे डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में डेंगू के लिए 20 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में धान की रोपाई के काम में तेजी आएगी।
जिला नागरिक अस्पताल के फिजीशियन डॉ. राजीव मित्तल ने बताया कि अब सुबह-शाम मौसम बदलने लगा है। इसके साथ ही डेंगू और वायरल बुखार के मामले बढ़ने का खतरा भी है। इस मौसम में सुबह-शाम ज्यादा देर तक एसी में न बैठें और रात को एसी में न सोएं। मौसम में इस बदलाव के कारण शरीर में अकड़न रहेगी और शरीर थका हुआ रहेगा।