The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणाहादसा

सिलाई मशीनो क़ी तीन मंजिला दूकान जली, लाखों का नुक्सान, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

 गगनप्रीत ( कैथल )  सुबह करीब 3 बजे कैथल  के भगत सिंह चौक पर स्थित सिलाई मशीनों की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस आग ने पास स्थित दो मनयारी क़ी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से धुआं निकलता देख रात में चौकीदार ने फोन पर दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी।

दुकान मालिक गुलशन ने दुकान पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम को फोन किया। अंदेशा है कि यह आग शार्ट-सर्किट से लगी है। मिली जानकारी बुधवार अल सुबह करीब तीन बजे कैथल के रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक के पास अचानक दो से तीन दुकानों में आग लग गई। चौंकीदार ने जब दुकान में आग लगी देखी उसने सूचना दुकान मालिक को दी।

आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा तेज धुआं उठ रहा है। यह देख दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग घरों से निकले। आग इतनी भीषण थी कि उसने साथ लगती मुनियारी की दुकान और एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से नई सिलाई मशीनों का स्टॉक जल गया जिससे लाखों का नुक्सान हुआ है.

दुकान के मालिक गुलशन व संदीप ने बताया कि आज सुबह करीब 2.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दुकान में आग लग गई है। उसके बाद दमकल विभाग में फ़ोन किया गया और छह सात दमकल की गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया लेकिन जब तक आग पर क़ाबू पाया लाखों रुपया का नुक़सान हो चुका था.

 

 

Related posts

मिशन पंजाब के बाद चढूनी जाएंगे UP-उत्तराखंड:किसान नेता बोले- लखीमपुर हिंसा पीड़ितों पर केस दर्ज कर दिए, आरोपी भाजपाइयों को नहीं पकड़ा

The Haryana

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, अय्याशी के लिए लूटपाट कर की हत्या

The Haryana

नेकीराम कॉलेज पहुंचे सीएम बोले- इसी प्रांगण में खेला करते थे, यहीं मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य मिला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!