( गगन थिंद ) चंडीगढ़
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है. राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर जब सवाल किया गया तो मंत्री महोदय इस कदर तमतमा गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि एक दिन में डॉक्टर पैदा नहीं कर सकते. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर होंगे तो ही आएंगे. सेहत मंत्री कमल गुप्ता का बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का यह वीडियो कैथल जिले का है.
वहीं अब इस बयान ने तूल पकड़ लिया है और विपक्ष के नेता हमलावर हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ये बहुत ही शर्मनाक है. इससे साफ है कि बीजेपी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. लोगों को अस्पताल में मरने के लिए छोड़ दिया है. अगर पिछले 10 वर्षों में कुछ किया होता तो डॉक्टरों के लिए अच्छा माहौल बनाया होता तो आज प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं होती.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य भगवान भरोसे चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2035 लोगों पर एक डॉक्टर है. जबकि प्रदेश में साढ़े 28 हजार डॉक्टरों की जरूरत है. जबकि इसके आधे भी डॉक्टर रजिस्टर नहीं हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में करीब साढ़े चार हजार डॉक्टर ही कार्यरत हैं.