( गगन थिंद ) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन पद का चुनाव होना है. शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मन बना रहे हैं. इसी वजह से वह बीसीसीआई सचिव के पद को छोड़ सकते हैं.
इस्तीफा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह आईसीसी अध्यक्ष का पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. फिलहाल इसको लेकर सिर्फ खबरे ही सामने आई है वह इस पद को संभालने चाहते हैं या नहीं इसे लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. आईसीसी अध्यक्ष के पद पर इस वक्त न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले काबिज है. पिछले चार साल से वह इस पद को संभाल रहे हैं और एक और कार्यकाल के लिए उपयुक्त भी हैं. बीसीसीआई के समर्थन से बार्कले ने यह जिम्मेदारी संभाली थी. अगर जय शाह नवंबर के चुनाव में अपना नाम देते हैं तो फिर बार्कले को पीछे हट हो सकते हैं. हालांकि अभी जय शाह के पास चुनाव में अपना नाम देने के लिए लंबा वक्त है. इसी महीने के आखिर में श्रीलंका के कोलंबो में आईसीसी की सालाना बैठक होनी है. इसमें आईसीसी अध्यक्ष को लेकर चर्चा की जानी है.