The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलहरियाणा

ट्रम्प पर गोली चलने के बाद बाइडेन का दूसरा संबोधन;  हमलावर के घर-गाड़ी से विस्फोटक बरामद

Biden's second address after Trump's shooting; Explosives recovered from attacker's house and car

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज दूसरी बार जनता को संबोधित किया। भारतीय समयानुसार आज सुबह 6 बजे हुए संबोधन में उन्होंने हमले की निंदा की। बाइडेन ने अमेरिकी समाज में हिंसा पर कहा, ”हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं। हम अपने इतिहास में बहुत हिंसा झेल चुके हैं। अमेरिका की सुलगती राजनीति के दौर में शांत रहने का वक्त है।” उन्होंने हमले के दौरान मारे गए व्यक्ति के परिजन के प्रति संवेदना जताई और उसे हीरो बताया।ट्रम्प पर अमेरिकी समयानुसार शनिवार और भारतीय समायुनासर रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली में हुई गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए। एसॉल्ट राइफल से चली गोली उनके कान को छूती हुई गुजर गई। ट्रम्प की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया। उसकी पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है। फायरिंग में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है।

ट्रम्प पर हमले की वो तस्वीर जो इतिहास बन गई…बाइडेन का पहला संबोधन हमले के 18 घंटे बाद हुआ
डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले के लगभग 18 घंटे बाद बाइडेन ने पहली बार देश को संबोधित किया। संबोधन भारतीय समयानुसार 15 जुलाई को देर रात हुआ। राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने ट्रम्प से बात की है। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।” बाइडेन ने कहा कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरणों में है। हमें अभी इस घटना के मकसद की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस घटना के मकसद को लेकर लोग अपनी थ्योरी न बनाएं। FBI और सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को अपना काम करने दें। हमारी कोशिश है कि इस हमले के बाद हमारी कोशिश है कि ट्रम्प को और अधिक सुरक्षा दी जाए। इसके लिए सीक्रेट सर्विस को निर्देश दिया गया है।बाइडेन ने बताया कि मैंने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि कल से शुरू होने वाले रिपब्लिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा व्यवस्था का अच्छे से जायजा लिया जाए।

Related posts

हरियाणा पुलिस ‘प्रेसिडेंट कलर’ अवार्ड से सम्मानित….

The Haryana

इंडियन स्‍टूडेंट्स की  विदेश में पढ़ाई के लिए लगती है लंबी लाइन, पाकिस्‍तान भी शामिल है लिस्‍ट में

The Haryana

चुनाव प्रचार की समयसीमा हुई खत्म, सभी प्रत्याशी व संबंधित करें आदर्श आचार संहिता का पालन: डीसी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!