पंजाब के बठिंडा जिले में अज्ञात लुटेरों द्वारा दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप को लूटने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामला कस्बा भुच्चो मंडी से तुंगवाली रोड पर गांव के किनारे एक पेट्रोल पंप का है। जहां बाइक सवार 3 लुटेरे बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। उसके बाद लुटेरों ने सेल्समैन से लूट का प्रयास किया। लेकिन सेल्समैन ने भागकर अपनी जान बचाई ली। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सेल्समैन से किया लूट का प्रयास
जानकारी देते हुए पंप के मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया कि एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर 3 युवक आए। जिनका मुंह बंधा हुआ था। वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुके और वह पेट्रोल डलवाने लगे पैसे देने के बाद पेट्रोल कर्मी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी पैसे छिनने की कोशिश की। परंतु पेट्रोल कर्मी मौके से भाग गया। पंप पर पेट्रोल लेने आ रही अन्य गाड़ियों को देखकर लुटेरे मौका देखकर वहां से भाग निकले।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके साथ पहले भी तीन बार लूट हो चुकी है। पंप के मालिक सतीश कुमार ने कहा कि वे जान-माल का नुकसान होने से बच गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। भुचो चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।