( गगन थिंद ) पंजाब में बीते कुछ समय से बारिश ना होने के बाद तापमान में दोबारा इजाफा देखने को मिला है। दिन के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। आज, बुधवार पंजाब में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे लोगों को अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने साढ़े 12 बजे तक पटियाला, SAS नगर व फतेहगढ़ साहिब में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीती शाम अमृतसर के पटियाला में 32.5mm बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रूपनगर में 8.5 mm बारिश रिपोर्ट की गई, जबकि अन्य जनपदों में गर्मी व उमस भरा दिन रहा। बठिंडा का तापमान एक बार फिर 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उसके अलावा अमृतसर में 38.7 डिग्री, लुधियाना में 37.4, पटियाला में 38.3 डिग्री, फरीदकोट व गुरदासपुर में 38 डिग्री और जालंधर में 37.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
पंजाब में दो दिन येलो अलर्ट जारी
पंजाब में एक सप्ताह उमस व गर्मी भरा दिन रहने के बाद बुधवार व गुरुवार बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और एसएएस नगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन 18 जिलों में बुधवार व गुरुवार को तेज बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार भी बन रहे हैं।
किसानों के लिए फायदेमंद होगी बारिश
पंजाब में बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है। मानसून सीजन में अभी तक पंजाब में 1 जून से 15 जुलाई तक 34% कम बारिश हुई है। जिसके चलते धान की खेती के लिए किसान पूरी तरह से जमीनी पानी पर निर्भर हो रहे हैं। कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार, इस साल पंजाब में 32 लाख हेक्टेयर रकबे में धान की बुवाई की गई है। इस बारिश के बाद किसानों को काफी राहत मिलने वाली है।