( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार में JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या के लिए कई साल तक प्लानिंग चली। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रविंद्र सैनी की 5 दिन तक रैकी की। इस दौरान रविंद्र सैनी की हर छोटी से छोटी जानकारी नोट की गई। वह कब शोरूम आता है और शोरूम से कब बाहर निकलता है। रविंद्र शोरूम बंद होने से पहले बाहर आकर खड़ा हो जाता है और अकसर फोन पर बात करता था। बदमाशों ने रैकी के बाद इसलिए शाम का समय चुना। यह खुलासा गुजरात से पकड़े गए 4 आरोपियों के पहले दिन की रिमांड की गई पूछताछ से हुआ है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि जेल में बैठकर विकास नेहरा ने हत्या की योजना बनाई थी। विकास को सजा होने के बाद से वह रविंद्र सैनी की हत्या करना चाहता था। विकास ने अपने भाई प्रवीण के जरिये प्लानिंग की। इस काम को अंजाम देने के लिए 2 टीमें बनाई गई। एक टीम घटना की प्लानिंग और दूसरी टीम में शूटर थे, जिनको घटना को अंजाम देना था।
यह था मामला,JJP नेता रविंद्र सैनी की 3 शूटरों द्वारा गोलियां बरसा कर हत्या की गई
10 जुलाई 2024 को करीब 6 बजे हीरो एजेंसी के मालिक व JJP नेता रविंद्र सैनी की 3 शूटरों द्वारा गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। रविंद्र सैनी फोन सुनने के लिए हीरो एजेंसी से बाहर आए थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों के भागते हुए की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। 3 शूटरों के अलावा एक अन्य युवक हत्यारों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हुआ था। व्यापारियों द्वारा सैनी की हत्या के विरोध में हांसी बंद का आह्वान किया गया था। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को 2 दिन के अंदर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।
गुजरात से पकड़े गए 4 आरोपित
जजपा नेता रवींद्र सैनी की हत्या के मामले में हांसी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान वकील कालोनी हांसी निवासी प्रवीन 32 साल, राजस्थान के खिवाड़ा पानी निवासी प्रवीन 40 साल, रविंदर 29 साल निवासी सिसाय कालीरामण हांसी, रमेश उर्फ योगी शिवनाथ 40 साल निवासी गामड़ा थाना नारनौंद हाल निवासी पाली राजस्थान के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। यह सभी मुख्य आरोपित से जुड़े हुए थे। हत्या के इस मामले में कुल 5 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कई दिनों तक फोन न करने की बनाई थी प्लानिंग
सैनी की हत्या के लिए बहुत पहले से प्लानिंग की जा रही थी। प्लानिंग में पहले से ही तय किया गया था कि सैनी की हत्या के बाद सभी आरोपित हांसी से ही अलग-अलग फरार होंगे। साथ ही यह भी प्लानिंग की गई थी कि सभी अपने ठिकाने खुद चुनेंगे और बाद में एक-दूसरे को अपनी लोकेशन की ना तो जानकारी देंगे और ना ही फोन पर बात करेंगे। पहले से ही प्लान बनाया गया था कि वारदात के करीब 15-20 दिन ही वे फोन पर एक दूसरे से बात करेंगे। परंतु 5 दिन ही बाद ही हत्या की प्लानिंग करने वाले आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
योगी शिवनाथ ने साधुओं की तरह रखे थे कान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों पर पहले कोई बड़ा आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इस प्लानिंग में गिरफ्तार किया गया आरोपित रमेश उर्फ योगी शिवनाथ साधु बना हुआ था। हालांकि वह किसी डेरे से नहीं जुड़ा था। रमेश उर्फ योगी शिवनाथ ने साधु बनने के लिए साधुओं की तरह ही कान भी बिंदवाए हुए हैं। पुलिस के अनुसार, योगी शिवनाथ पहले से ही क्रिमिनल तरह का युवक था।