The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमहेंद्रगढ़ समाचारराजनीतिहरियाणा

अमित शाह पर टीम हुड्डा ​​​​​​​का पलटवार:कहा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे हैं, सियासत के गलियारों में बस मेरे ही फसाने हैं। 

अमित शाह ( केंद्रीय गृह मंत्री ) 16 जुलाई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए थे। जहां केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर सरकार के हिसाब देने को लेकर बयान दिया था। जिसको लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर जवाब दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे हैं, सियासत के गलियारों में बस मेरे ही फसाने हैं। वो कुर्सी के लिए खेलते हैं गंदे खेल हर रोज और मेरे नाम से उनके सारे बहाने हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने इस पोस्ट में एक वीडियो लगा रखा है। जिसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मेरा नाम, मेरा नाम गाना चल रहा है।

शाह ने कहा था- हुड्‌डा साहब हिसाब लेकर आया हूं
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम किया है। गृह मंत्री ने कहा था कि हुड्डा साहब ने कल घोषणा की है कि कांग्रेसी हिसाब मांगेंगे। हुड्डा साहब- मैं हिसाब लेकर आया हूं और यहां से चुनौती देता हूं। मैं अपने 10 साल और आपके 10 साल का हिसाब लेकर जनता के बीच जाऊंगा। हुड्‌डा साहब सुन लेना मैं बनिया का बेटा हूं पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आपने 10 साल में ऊपर से नीचे तक हरियाणा को सिर्फ 41 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार 10 साल चली और 269 लाख करोड़ रुपए देने का काम किया। हमने आपसे 6 गुना ज्यादा पैसा हरियाणा को देने का काम किया है। आप हिसाब लेकर आइए, हमारे मुख्यमंत्री को आने की जरूरत नहीं है। हमारे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लड़ने के लिए तैयार हैं।

15 जुलाई से शुरू की थी हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के चलते कांग्रेस ने प्रदेश में यात्रा शुरू की है। 15 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम दिया गया है। इस यात्रा के तहत रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। जीटी बेल्ट से शुरू हुई इस यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा सीएम सिटी करनाल, यमुनानगर, अंबाला शहर, राई, पानीपत ग्रामीण, जुलाना और सोनीपत शहर में पदयात्रा कर चुके हैं।

 

Related posts

13 मार्च को मुख्यमंत्री आवास घेराव हरियाणा रोडवेज साझा मोर्चा के पदाधिकारी बोले- सरकार की हठधर्मिता से रोष

The Haryana

डेरा ब्यास मुखी ने उत्तराधिकारी घोषित किया, आज से ही गद्दी संभालेंगे; कैंसर-हृदय रोग से पीड़ित बाबा गुरिंदर ढिल्लों

The Haryana

चंडीगढ़: युवक की मौत, युवती को होटल स्टाफ ने बचाया गाजियाबाद से भागकर आए प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया फंदा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!