The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

दर्दभरे ब्रेकअप: नताशा खा चुकी हैं प्यार में धोखा, हार्दिक से पहले 2 बार टूटा दिल

Painful breakup: Natasha has been cheated in love, heart broken twice before Hardik

नताशा स्टेनिकोविक और हार्दिक पांड्या अलग हो गए हैं. कपल ने फैंस को शादी से तलाक तक खबरों के साथ शॉक्ड किया है. दोनों अपने बिगड़े रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा में थे, लेकिन दोनों के अफवाहों पर चुप्पी साधे रखी. नताशा अपने मायके सर्बिया पहुंचीं और वहां से पहुंचते ही दोनों ने तलाक का ऐलान कर लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों को तोड़ दिया. नताशा का प्यार में दिल तीसरी बार टूटा है. हार्दिक से शादी से पहले एक्ट्रेस एक एक्टर और एक बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन ये रिश्ते भी टूट गए. ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ था.

ये ऐसी आग है जिसमें धुआं नहीं मिलता.’ लेखक निदा फाजली की ये लाइनें नताशा स्टेनिकोविक का लव लाइफ पर सटीक बैठती हुई दिखाई दे रही हैं. हार्दिक पांड्या से शादी से पहले एक बार नहीं दो-दो बार प्यार हुआ. लेकिन इस प्यार को वो मुकम्मल नहीं सके. टूटे दिल को फिर जोड़ा और हार्दिक पांड्या के साथ जीवन की नई शुरुआत की. लेकिन शादी के 4 सालों के बाद एक बार फिर दिल टूट गया. नताशा स्टेनिकोविक को पहली बार प्यार टीवी एक्टर अली गोनी के साथ हुआ. दोनों साथ में एक डांस रिएलिटी शो में देखे गए थे. अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की एक रिलेटिव ने करवाई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुआ और प्यार में बदल गई. अली और नताशा साल 2014 में रिलेशनशिप में आए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लिव-इन में भी रहे. 1 साल साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ये दोनों का पहला ब्रेकअप था. एक इंटरव्यू के दौरान अली ने नताशा के साथ इस रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि ब्रेकअप की वजह कल्चर डिफरेंस था. उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि वह किसी भारतीय लड़की के साथ ही रहना पसंद करेंगे. अली गोनी से अलग होने के बाद नताशा ने बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट किया. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और कुछ महीनों में ही दोनों अलग हो गए थे. प्यार में दो बार धोखा खाने के बाद नताशा की जिंदगी में हार्दिक आए थे. दोनों पहली बार एक नाइट क्लब में मिले थे. यहीं दोनों की दोस्ती हुई. फिर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट करके फैंस को चौंका दिया था. इस कपल ने 2020 में इंटीमेट वेडिंग की बाद में बेटे के जन्म के बाद दोबारा शादी रचाई थी. ये शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी.

Related posts

पिस्तौल के बल पर किया विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म, महिला ने आरोपी के खिलाफ किया केस

The Haryana

फरीदाबाद; युवक ने अपने ही परिवार के सदस्य की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

The Haryana

आढ़त न देने पर आढ़तियों ने एजेंसी के खिलाफ की नारेबाजी जताया रोष

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!