The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

अश्लील कंटेंट वायरल होने से विवादों में बिग बॉस OTT-3: मेकर्स बोले- अरमान-कृतिका का अश्लील वीडियो फर्जी है, शिव सेना ने लीगल एक्शन की मांग की

Bigg Boss OTT-3 in controversy due to obscene content going viral: Makers said - Armaan-Kritika's obscene video is fake, Shiv Sena demanded legal action

( गगन थिंद ) पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन इन दिनों जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। लगातार होते लड़ाई झगड़ों के चलते शो विवादों में बना हुआ था, इसी बीच शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों घर में रोमांस करते दिखे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिव सेना नेता और पार्टी प्रवक्ता डॉ मनीषा कांयंदे ने बिग बॉस के मेकर्स पर अश्लील कंटेंट परोसने के आरोप लगाते हुए लीगल एक्शन लिए जाने की मांग की थी। विवादों के बीच जियो सिनेमा द्वारा ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें मेकर्स ने शो पर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है। हाल ही में आए जियो सिनेमा के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है, जियो सिनेमा एप्प स्ट्रीम होने वाले हर तरह के कंटेंट पर क्वालिटी के मद्देनजर बारीकी से नजर रखता है, इसके लिए स्ट्रिक्ट प्रोग्रामिंग स्टेंडर्ड और गाइडलाइन हैं। बिग बॉस ओटीटी, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है, उसमें इस तरह का कोई कंटेंट नहीं है। जो अश्लील कंटेंट वाली वीडियो क्लिप सर्कुलेट की जा रही है, उसमें कांट-छांट की गई है, जो फेक है। हम जियो सिनेमा की अखंडता और दर्शकों के भरोसे की रक्षा करते हैं। इस तरह की फर्जी वीडियो का आना बेहद चिंता का विषय है।

फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ जियो सिनेमा लेगा एक्शन

जियो सिनेमा द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि जियो सिनेमा की टीम फेक वीडियो बनाने वाले की तलाश में है। बिग बॉस ओटीटी की छवि खराब करने के आरोप में उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कपल घर की लाइट्स बंद होने के बाद कंबल में रोमांटिक हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की प्रवक्ता और नेता डॉ मनीषा कायंदे ने शो के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि शो में अश्लील कंटेंट दिखाया जा रहा है। लीगल एक्शन लिए जाने की मांग के साथ मनीषा कायंदे ने 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से भी मुलाकात की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो वीडियो अरमान मलिक का बताया जा रहा है, वो बिग बॉस ओटीटी 3 का नहीं बल्कि बिग ब्रदर शो का है। इसे जोड़-तोड़कर बनाया गया है। बिग बॉस ओटीटी की तीसरा सीजन विवादों से घिरा हुआ है। कुछ समय पहले ही अरमान मलिक ने पत्नी कृतिका पर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में विशाल को थप्पड़ मारा था। शो के अहम नियम का उल्लंघन करने पर भी अरमान को शो से नहीं निकाला गया, ऐसे में शो के फैंस मेकर्स पर भेदभाव करने के आरोप लगा रहे हैं। शो की एक्स कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने एक व्लॉग में बताया है कि वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल के खिलाफ बोलने पर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही शो में कई बार टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को धक्का-मुक्की करते देखा जा चुका है। साथ ही स्ट्रीम हुए कई एपिसोड में रणवीर शोरी को खुलेआम सिगरेट पीते देखा जा चुका है, हालांकि उनके खिलाफ कभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

 

Related posts

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पढ़ा पहला अभिभाषण, बजट सत्र शुरू; राम मंदिर और शहीद स्मारक का किया जिक्र

The Haryana

पंचायत-निकाय चुनाव एक साथ-मंत्री बबली बोले- 10 मई को शहरी इलेक्शन केस में सुनवाई

The Haryana

दराज में रखे 50 हजार रुपए निकालकर फरार हुए चोर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!