The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबपॉजिटिव ख़बरराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

ई-सम्मन ऐप तैयार, जल्द होगा लॉन्च: चंडीगढ़ में मोबाइल पर मिलेंगे कोर्ट के सम्मन:लोग नहीं बना पाएंगे बहाने

Court summons will be available on mobile in Chandigarh: People will not be able to make excuses, e-summon app is ready, will be launched soon.

( गगन थिंद ) देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ में भी समन भेजने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। ऐसे में अब कर्मचारी समन लेकर लोगों के घर नहीं जाएंगे। बल्कि उनके फोन पर ही समन भेजा जाएगा। इसके लिए ई-समन ऐप बनाया गया है। यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। ट्रायल प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह अगस्त में अपने दौरे के दौरान इस सिस्टम को लॉन्च कर सकते हैं।

इस तरह काम करेगा ऐप

जानकारी के मुताबिक, जब कोर्ट से कोई समन जारी होगा तो उसे कोर्ट स्टाफ द्वारा ई-समन ऐप पर अपलोड किया जाएगा। वहां से आरोपी के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप और मोबाइल लिंक के जरिए कॉपी भेजी जाएगी। दूसरी कॉपी संबंधित समन अधिकारी के पास पहुंचेगी। अधिकारी तय करेगा कि समन की कॉपी व्यक्ति तक पहुंची है या नहीं। इसके लिए वह कॉल करके वेरिफाई भी करेगा। अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए टेलीकॉम की मदद भी ली जाएगी।

अब समन न मिलने का बहाना नहीं चलेगा

अक्सर देखा जाता है कि जब कोर्ट कर्मचारी समन लेता है तो या तो वह अपनी पहचान छिपा लेता है या फिर समन लेने से मना कर देता है। ऐसे में कोर्ट की सुनवाई में काफी समय लग जाता है। इस सिस्टम के बाद अब ऐप पर एक क्लिक करते ही समन तुरंत पहुंच जाएगा। कई बार कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी होती थी। इस सिस्टम के बाद ऐसी घटनाएं भी नहीं होंगी।

 

Related posts

कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक जारी रहेगी:योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था- खाने में लहसुन-प्याज से झगड़े हो रहे

The Haryana

कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को शपथ दिलाएंगे

The Haryana

सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर पहुंचे बोले उठाएं लाभ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!