The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

संसद में गरजे नीतीश कुमार के मंत्री, बोले- विधवा विलाप छोड़ हकीकत को कबूलिए, ‘हमको गिद्ध की तरह नोचते रहे..

Nitish Kumar's minister roared in the Parliament, said - Widows should stop lamenting and accept the reality, 'they kept scratching us like vultures..'

( गगन थिंद )  लोकसभा में आज संसद पर बजट पर चर्चा के दौरान जनता दल यू के सांसद और पंचायती राज मंत्री, राजीव रंजन उर्फ ललन स‍िंह सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि इस देश जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्‍ता संभालने का मौका द‍िया. पीएम मोदी की उपलब्‍धि है क‍ि आजादी के बाद क‍िसी को केवल दूसरी बार लगातार तीसरी बार सत्‍ता संभालने का मौका म‍िला है. देश की इस सच्‍चाई को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है. हमारा एक परामर्श है कि सच्‍चाई को ज‍ितना जल्दी स्‍वीकार कर लेंगे, उसे पचा पाएंगे.

इसके बाद जब व‍िपक्ष का हंगामा करने लगा तो गुस्से से आगबबूला होकर ललन सिंह ने कहा कि आप बोल रहे हैं तो आपका चर‍ित्र भी आपको बता देते हैं. जब हम आपके साथ थे तो आप हमको लाश समझकर गिद्ध की तरह नोचने का काम करते थे. इसके कारण हमने आपसे हाथ जोड़ लिया था. ललन सिंह का इशारा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ उनकी पार्टी जदयू के साथ थोड़े वक्त के लिए किए गए गठबंधन की ओर था. सदस्यों के हंगामें के बीच पीठासीन अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश को कहा कि आप आप परंपरा स‍ीखें. आप सीन‍ियर सदस्‍य हैं. ललन स‍िंह ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उत्साहित नहीं हों, क्योंकि लूडो के खेल में सांप सीढ़ी में 99 पर जब सांप काटता है तो सीधे जीरो पर जाना पड़ता है. इसी तरह की हालत विपक्षी कांग्रेस की भी हो सकती है. राजीव रंजन सिंह ने कहा कि विपक्ष को बजट की सकारात्मक बातों को ध्यान में रखना चाहिए. विपक्ष देश की हकीकत को जितना जल्दी स्वीकार कर लेगा, उसके लोगों को उतनी जल्दी शांति मिलेगी.

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे शैलजा, कुलदीप और सुरजेवाला; हुड्डा बोले- नहीं है गुटबाजी

The Haryana

पानीपत में शादी के दिन पड़ोसी संग फरार हुई दुल्हन, ट्रैक सूट पहन निकली सुबह, पिता करता हैं मजदूरी

The Haryana

करनाल में हादसे में 3 लोगों की मौत, व्यक्ति अपनी पत्नी और साली के साथ तरावड़ी जा रहा था

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!