( गगन थिंद ) लोकसभा में आज संसद पर बजट पर चर्चा के दौरान जनता दल यू के सांसद और पंचायती राज मंत्री, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि इस देश जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका दिया. पीएम मोदी की उपलब्धि है कि आजादी के बाद किसी को केवल दूसरी बार लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका मिला है. देश की इस सच्चाई को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है. हमारा एक परामर्श है कि सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकार कर लेंगे, उसे पचा पाएंगे.
इसके बाद जब विपक्ष का हंगामा करने लगा तो गुस्से से आगबबूला होकर ललन सिंह ने कहा कि आप बोल रहे हैं तो आपका चरित्र भी आपको बता देते हैं. जब हम आपके साथ थे तो आप हमको लाश समझकर गिद्ध की तरह नोचने का काम करते थे. इसके कारण हमने आपसे हाथ जोड़ लिया था. ललन सिंह का इशारा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ उनकी पार्टी जदयू के साथ थोड़े वक्त के लिए किए गए गठबंधन की ओर था. सदस्यों के हंगामें के बीच पीठासीन अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश को कहा कि आप आप परंपरा सीखें. आप सीनियर सदस्य हैं. ललन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उत्साहित नहीं हों, क्योंकि लूडो के खेल में सांप सीढ़ी में 99 पर जब सांप काटता है तो सीधे जीरो पर जाना पड़ता है. इसी तरह की हालत विपक्षी कांग्रेस की भी हो सकती है. राजीव रंजन सिंह ने कहा कि विपक्ष को बजट की सकारात्मक बातों को ध्यान में रखना चाहिए. विपक्ष देश की हकीकत को जितना जल्दी स्वीकार कर लेगा, उसके लोगों को उतनी जल्दी शांति मिलेगी.