The Haryana
All Newsअफ़गानिस्तानअंबाला समाचारउतर प्रदेशकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिरूस-यूक्रेनसरकारी योजनाएंहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

हरियाणा का युवक रूस-यूक्रेन युद्ध में मारा गया:रोजगार के लिए गया; एजेंट ने सेना में भर्ती कराया, DNA मैच होने पर लाश मिलेगी

Haryana youth killed in Russia-Ukraine war: Went for employment; Agent recruited in army, dead body will be found after DNA matchHaryana youth killed in Russia-Ukraine war: Went for employment; Agent recruited in army, dead body will be found after DNA match

( गगन थिंद )  जिले के युवक रवि मौण (22) की रूस में मौत हो गई है। वह रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता हो गया था। 5 माह बाद परिवार को दूतावास ने इसकी सूचना दी। रवि जिले के मटौर गांव का निवासी था। दूतावास ने युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए पहचान के तौर पर उसकी मां की DNA रिपोर्ट मांगी है। वहीं, रवि की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पिता के बेहद बीमार होने की स्थिति में बड़े भाई अजय मौण DNA के लिए आगे आए हैं। इस संबंध में अजय ने शनिवार को मॉस्को में भारतीय दूतावास को ई-मेल लिखा है। ई-मेल का जवाब मिलने के बाद ही शव को स्वदेश लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा। 13 जनवरी 2024 को रोजगार की तलाश में उनका भाई रवि गांव के अन्य 6 युवकों के साथ विदेश गया था। वहां एजेंट ने उन्हें ड्राइवर की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके भाई को रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंक दिया गया। अंतिम बार 12 मार्च को रवि से बात हुई थी। अजय का कहना है कि तब रवि ने बताया था कि 6 मार्च से उन्हें लड़ाई में उतारा गया है। अब दोबारा उन्हें युद्ध क्षेत्र में जाना पड़ेगा। उसके बाद से उनका भाई लापता चल रहा है। इसे लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लेकर केंद्रीय विदेश मंत्रालय तक संपर्क किया। दूतावास ने रवि के पासपोर्ट के नंबर का सबूत पेश करते हुए मृत्यु की जानकारी दी।

DNA टेस्ट से होगी शव की पहचान
दूतावास ने परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर रूसी अधिकारियों से संपर्क किया। इसमें रूसी पक्ष ने मौत की पुष्टि की है। शव की पहचान के लिए उन्हें उसके करीबी रिश्तेदार के DNA की जरूरत है। इसलिए, भारत में पंजीकृत अस्पताल से मां का DNA टेस्ट कराया जाए और रिपोर्ट मॉस्को में भारतीय दूतावास के साथ साझा की जाए।

भारत लाने के लिए अजय ने की PM से अपील
रवि के बड़े भाई अजय मौण ने कहा है कि उनके पास भाई का शव लाने के लिए कोई संसाधन नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रवि के शव को भारत लाने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है।

 

Related posts

कैथल में विवाहिता को दहेज के लिए किया प्रताड़ित: पिता की मौत, मां ने उठाया पूरा खर्च

The Haryana

पहले साफ जल से भरे रहते थे ये तालाब अब इनमे में गंदगी और जलकुंभी का वास है सिवान की शान

The Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला कैंट पहुंचे :लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के साथ मीटिंग की ; बाढ़ जैसे हालातों की समीक्षा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!