The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

सिगरेट पीते Video Viral, कृति सेनन बॉयफ्रेंड संग मना रही थीं बर्थडे! फैंस बोले- ये मुद्दा क्यों है?

Kriti Sanon was celebrating her birthday with her boyfriend! Video of cigarette smoking goes viral, fans ask - why is this an issue?

( गगन थिंद )    मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग से अब फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है. कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा एक्सपोज नहीं करतीं. हाल ही उन्होंने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट नेटिजंस का दावा है कि वो अपने जन्मदिन पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ थीं. एक वीडियो एक्ट्रेस का वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस सिगरेट पीते नजर आ रही हैं. कुछ लोगों को जहां कृति को ट्रोल करने का मौका मिल गया. वहीं, उनके कुछ फैंस उनकी ट्रोलिंग को लेकर नाराज हो रहे हैं. कृति सेनन अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर ही कोई ना कोई खबर आती रहती है. पिछले दिनों एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार ‘प्रभास’ के साथ जोड़ा था. हालांकि, इन खबरों पर दोनों ही स्टार्स ने चुप्पी साध रखी थी. अब चर्चा हैं कि वह यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस सिगरेट पीते नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुई, तो चर्चा शुरू हो गई. पोस्ट को देख कई यूजर्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए. एक यूजर ने वीडियो देख लिखा- ‘मुझे बात समझ में नहीं आती. लोग धूम्रपान करते हैं तो क्या? वह छुट्टी पर है, वह जो चाहे कर सकती है जो गैरकानूनी नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अगर वो पी रही है तो पीने दो. ये कोई बड़ी बात नहीं’. कृति के एक फैन ने लिखा- ‘इसमें मुद्दा बनाने जैसा क्या है? उसकी लाइफ वो कुछ भी करे.’

ग्रीक आइलैंड में कबीर बहिया संग दिखीं Kriti Sanon
एक्ट्रेस इन दिनों ग्रीक आईलैंड मायकोनोस में हैं, जहां वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गई हैं. इससे पहले कबीर बहिया ने भी सेम लोकेशन से कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं और अब एक्ट्रेस को उनके साथ देखने के बाद फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस सीक्रेटली कबीर को डेट कर रही हैं. क्योंकि, अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है और ना ही इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिया है. इससे पहले न्यू ईयर 2024 के दौरान भी दोनों की साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं.

कबीर बहिया कौन हैं
कृति के साथ नाम जुड़ने के बाद लोग ये जानने को बेताब दिख रहे हैं कि आखिर कबीर बहिया कौन हैं और क्या करते हैं. कबीर पेशे से बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं. उनके पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ट ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं, जिसका नाम Southall Travel है. कबीर कई क्रिकेटर्स संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. वह महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के करीबी हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक की शादी में भी शिरकत की थी.

 

Related posts

रिटायर्ड पुलिस एसोसिएशन ने की कैशलेस मेडिकल सुविधा सभी बीमारियों पर लागू करने की मांग की

The Haryana

हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ, AAP ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, कलायत से अनुराग ढांडा को टिकट

The Haryana

नारनौल में पेड़ से टकराई कार:; बापड़ोली में कुआं पूजन में शामिल होने आए CRPF के 5 जवानों की दर्दनाक मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!