( गगन थिंद ) हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक कांवड़िये की मौत और दो अन्य घायल हो गए हैं. घटना के बाद काफी बवाल देखने को मिला और कावंड़ियों ने दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस की तरफ से मनाने के बाद हाईवे को खोला गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाइवे के रामपुरा फ्लाईओवर पर यह हादसा पेश आया है. यहां पर अल सुबह तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने कांवड़ियों की बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में 1 कांवड़िये की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने सुबह तीन बजे हाइवे जाम कर दिया. बाद में आस-पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका. फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर ट्रक को जब्त कर लिया है.