The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

हिमाचल में ED की रेड: कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड, कांगड़ा-ऊना में कई जगह पहुंची टीम, 200 अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे

ED raid in Himachal: Raid on the hideouts of Congress leaders, team reached many places in Kangra-Una, 200 officers-employees reached

( गगन थिंद ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिला में प्रवर्तन निदेशालय  ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड की है। ईडी की टीम ने नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और निजी अस्पताल पर रेड की है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। ईडी की लगभग 200 लोगों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा के अलग अलग ठिकानों पर पहुंची है। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। आरएस बाली का कांगड़ा में फोर्टिज अस्पताल है, जबकि डॉ. राजेश शर्मा का भी बालाजी ट्रस्ट नाम से अस्पताल है। यहां भी रेड की सूचना है।कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।

ऊना में भी ED की टीम एक प्राइवेट अस्पताल के तीन जगहों पर रेड

ऊना में भी ED की टीम एक प्राइवेट अस्पताल के तीन जगहों पर रेड की है। मामला आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की गड़बड़ियों से भी जुड़ा हो सकता है। मगर इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बुधवार सुबह ED की तीन टीमों ने श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे और अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम दो अन्य जगहों पर भी जांच कर रही है। इनमें मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। जो भी इसी अस्पताल से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं, पंजाब के नंगल में भी जांच चल रही है।

 

Related posts

मनीष यादव ने बोला प्रदेश में मजबूत सरकार नहीं मजबूर सरकार है:

The Haryana

यूरिया की हुई किल्लत- मिलना चाहिए था 78 हजार एमटी, अब तक आया 64 हजार 205 एमटी, किसानों को हो रही परेशानी…

The Haryana

हाथरस में सत्संग में भगदड़, 122 की मौत,  अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!