(गगन थिंद ) ‘kkk 14’ से बाहर हो चुके आसिम रियाज लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने शो में होस्ट रोहित शेट्टी और को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से लड़ाई कर ली. एक टास्क को लेकर आसिम पहले रोहित शेट्टी से बहस करने लगे. इस पर जब अभिषेक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वह अभिषेक से भी भिड़ गए. उन्होंने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स पर तंज भी कसा और रोहित शेट्टी के सामने ही कहा, “अपने दम पर आया हूं. यहां एक दिन का जितना पैसा मिलता है, उससे ज्यादा कमाता हूं. हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं.” आसिम रियाज न सिर्फ रोहित शेट्टी से बहस और खतरों के खिलाड़ी 14 के अन्य को-कंटेस्टेंट्स पर तंज कसने को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि उनके नेगेटिव और पैसे-गाड़ी को लेकर दिए बयान पर भी चर्चा हो रही है. कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. यहां हम आपको आसिम के इनकम सोर्स, गाड़ियों और प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं.
आसिम रियाज 31 साल के हैं और जम्मू के रहने वाले हैं. उन्होंने जम्मू के डीपीएस से पढ़ाई की और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया. आसिम के पिता एक एक्स-आईएएस ऑफिसर हैं. उनके भाई उमर रियाज मुंबई में एक सर्जन हैं. उमर ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट आ चुके हैं. आसिम एक्टर होने के साथ-साथ रैपर और मॉडल भी हैं. आसिम रियाज ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इस सीजन में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई काफी चर्चा में रही थी. यहीं, उनकी हिमांशी खुराना से मुलाकात हुई. दोनों में प्यार हुआ और शो के बाहर रिलेशनशिप में भी रहे. बाद में ब्रेकअप हो गया. ‘बिग बॉस 13’ के बाद आसिम की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. उनके इंस्टा पर 7.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
आसिम रियाज कार कलेक्शन
आसिम रियाज ने ब्लैकबेरीज, रॉयल एनफील्ड, ब्लू समेत कई ब्रांड का प्रमोट किया है. उनके हर 6 महीने में गाड़ी बदलने के डायलॉग का तो नहीं पता लेकिन उनके पास 68 लाख रुपए की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का, 82.49 लाख रुपए वाली एक ऑडी क्यू7 और 66.64 लाख रुपए वाली जी रूबिकॉन है. इसके अलावा 10.98 वाली महिंद्रा थार है. 5 करोड़ रुपए की कीमत वाली रॉयल एनफील्ड 350 है.
आसिम रियाज साल में कमाते हैं इतने करोड़ रुपए
इन फैक्ट्स से तो साफ है कि आसिम रियाज के पास कई लग्जरी कार के कलेक्शंस हैं. उन्हें इनका शौक भी है. हर 6 महीने में कार बदलने वाली बात हजम नहीं होती. आसिम के बाद मुंबई में एक सी-फेसिंग आपर्टमेंट, जम्मू और बेंगल्कु में दो आलीशान अपार्टमेंट्स है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम हर महीने 20 लाख रुपए एक्टिंग, मॉडलिंग और इवेंड के जरिए कमाते हैं. वह सलाना 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपए है.