The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

सुपरस्टार सिंगर 3: 7 साल के अविर्भाव बने विजेता, अथर्व को भी मिली ट्रॉफी, दोनों पर हुई पैसों की बारिश

Superstar Singer 3: 7 year old Avirbhav became the winner, Atharva also got the trophy, money rained on both of them

 ( गगन थिंद ) Superstar Singer 3  का ग्रैंड फिनाले बहुती ही शानदार रहा. ऑडियंस ने ग्रैंड फिनाले इवेंट को खूब एन्जॉय किया. इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सुपरस्टार सिंगर का तीसरा सीजन केरल के 7 साल के बच्चे अविर्भाव एस और झारखंड के 12 साल के अथर्व बक्शी के नाम रहा. किसी रियलिटी शों में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ दो विनर अनाउंस हुए हों. दो विनर की अनाउंसमेंट से हर कोई हैरान था. ग्रैंड फिनाले एपिसोड को ‘फ्यूचर का फिनाले’ नाम दिया गया. दोनों ही विनर्स को ट्रॉफी के साथ 10-10 लाख रुपए कैश प्राइज मिला.

सुपरस्टार सिंगर 3 के होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने जैसे ही अविर्भाव एस और अथर्व बक्शी के नाम लिया, दोनों कंटेस्टेंट्स और उनके पेरेंट्स खुशी से चिल्ला उठे. दोनों कंटेस्टेंट्स काफी खुश दिखाई दिए. इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और रनरअप रहे पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने दोनों सुपरस्टार सिंगर 3 विनर्स को 10 लाख का चैक और ट्रॉफी भेंट की.

अविर्भाव एस और अथर्व बक्शी को मेकर्स ने बधाई दी. इसके बाद अथर्व ने अपने विनिंग मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर कर लोगों को जिताने के लिए आभार जताया. वहीं, अविर्भाव ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक सपना सच होने वाला पल, यह हो पाया क्योंकि आप सभी ने सपोर्ट, प्रार्थना और अनंत प्यार किया. आप सभी का और शो की पूरी टीम का यह पल देने के लिए थैंक्यू… थैंक्यू भगवान.”

अविर्भाव एस की जीत पब्लिक वोटिंग के आधार पर हुई. सुपरस्टार सिंगर 3 का विनर बनते ही मीडिया से बात करते हुए कहा,”मैं इस शो को जीतकर बहुत खुश हूं. मेरे पेरेंट भी काफी खुश हैं. मैं चेहरे पर वो खुशिया और एक्साइटमेंट देख सकता हूं. इस तरह का शो जीतना एक अच्छी फीलिंग है. मैं इस शो, अपने जज, कैप्टन, दोस्त और हर किसी को मिस करूंगा. “

Related posts

मिशन पंजाब के बाद चढूनी जाएंगे UP-उत्तराखंड:किसान नेता बोले- लखीमपुर हिंसा पीड़ितों पर केस दर्ज कर दिए, आरोपी भाजपाइयों को नहीं पकड़ा

The Haryana

पंचकूला में राज्यपाल तो अंबाला में सीएम ने फहराया झंडा, 82 गांवों को मिली बड़ी सौगात, दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

The Haryana

कैथल जिले में अब 5 हजार लोगों के बनेंगे पक्के मकान, पिछले साल 812 लोगो को मिली पक्की छत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!