( गगन थिंद ) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब टिकट आवंटन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनितिक दलों में अब टिकट के ऐलान को लेकर मंथन किया जा रहा है. वहीं, नेता भी लॉबिंग के जरिये टिकट हासिल की जुगत में लगे हैं. हरियाणा में भाजपा जल्दी ही प्रत्याशियों की अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. ऐसे में नेताओं में धुकधुकी बढ़ी है. हरियाणा में भाजपा ने 22 और 23 अगस्त को चुनाव समिति की बैठक रखी है और इस मीटिंग में नामों पर चर्चा होने की पूरी उम्मीद है. मीटिंग के बाद 25 से 30 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट में जारी हो सकती है. सूत्रों से पता चला है कि कई मौजूदा विधायकों की टिकट काटने की तैयारी में भाजपा है. चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और इसमें टिकट आवंटन पर अंतिम मुहर लगेगी.
क्यों काटे जाएंगे टिकट
बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटें जीतीं थी. लगातार 10 साल से भाजपा हरियाणा में सत्ता में काबिज है और इस बार सत्ता विरोधी लहर के चलते भाजपा नए चेहरों पर दाव खेल सकती है. इसी कारण भाजपा ने चंद माह पहले सीएम को बदल दिया था और मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को सीएम बनाया था.
मैनिफेस्टो समिति की घोषणा
बीजेपी ने हरियाणा में मैनिफेस्टो समिति की भी घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को मैनिफेस्टो समिति का प्रमुख बनाया गया है और उनके अलावा, 14 और सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें विपुल गोयल, कैप्टन अभिमन्यु, कृष्ण लाल पवार, किरण चौधरी, सुनीता दुग्गल शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने यह लिस्ट जारी की है. मैनिफेस्टो बनाने के लिए भाजपा लोगों से सुझाव मांग रही है. लोगों के सुझाव लेने के लिए मंगलवार सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला प्रदेश कार्यालय से संकल्प पत्र वाहन रवाना करने वाले थे. लेकिन अब यह कार्यक्रम टाल दिया गया है.