The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

भिवानी में घुसा तेंदुआ:लोगों में मच गया हड़कंप, बच्चे घरों में कैद; वन विभाग बोला- प्रशासन ने जारी किया VIDEO

Leopard entered Haryana, administration released VIDEO: Panic among people, children imprisoned in homes; The forest department said - it looks like a wild cat from its tail and body.

 ( गगन थिंद )  भिवानी में वीरवार  सुबह तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। गांव के नजदीक तेंदुआ देख ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बना ली। जिसे तुरंत जिला प्रशासन को भेजा गया इसके बाद प्रशासन ने वीडियो को सार्वजनिक करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम को तेंदुएं की तलाश में रवाना कर दिया गया है। वन विभाग की टीमें गांव में पहुंचकर तेंदुएं के पैरों के निशान से उसे ढूंढ रहे हैं।

प्रशासन के मुताबिक यह तेंदुआ भिवानी जिले के बहल कस्बे के गांव मतानी के खेतों में नजर आया। उस वक्त ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए गए थे। तेंदुए को देखते ही उन्होंने तुरंत उसकी वीडियो बना ली। इसके साथ ही तेंदुए के बारे में जिला प्रशासन और वन्य जीव विभाग को सूचना दी गई। वहीं इस बारे में वन विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वीडियो में जो जीव दिखाई दे रहा है, उसकी पूंछ व शरीर देख कर प्राथमिक जांच में वह जंगली बिल्ली लग रही है। विभाग पूरी गंभीरता से इसे देख रहा है। वन्य जीव विभाग के दरोगा अजय कुमार की वहां निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट किया

तेंदुए की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। उन्हें कहा गया है कि अगर तेंदुआ कहीं दोबारा दिखे तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दें ताकि उसे पकड़ा जा सके। इसके लिए वन्य जीव विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। वन विभाग ने अनुमान जताया कि यह तेंदुआ राजस्थान के सरिस्का से आया हो सकता है। खेतों में नहीं जा रहे ग्रामीण, बच्चों को घर के अंदर रहने को कहा तेंदुए का पता चलते ही मतानी समेत आसपास के गांवों में दहशत पसरी हुई है। ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर घूम रहे हैं। फिलहाल कोई भी खेतों की तरफ नहीं जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को भी घर के अंदर रखा गया है ताकि कहीं तेंदुआ आबादी की तरफ आकर उन पर हमला न कर दे।

शहर से 60 किमी दूर तेंदुआ

प्रशासन के मुताबिक तेंदुआ जिस जगह पर पहली बार देखा गया, वह गांव भिवानी शहर से करीब 60 किमी दूर है। इसलिए उसके अभी शहर में घुसने का खतरा नहीं है। हालांकि तेंदुआ गांव से किस तरफ रुख करता है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

इंस्पेक्टर बोले- कल शाम मिली थी सूचना, चेकिंग में नहीं मिला

भिवानी के वन्य-जीव जंतु विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि गांव मतानी में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना कल देर शाम को मिली थी। जिसके बाद वहां पर तैनात वन दरोगा अजय कुमार को चेकिंग के लिए भेजा गया है। उसने व गांव वालों को तेंदुआ नहीं मिला है। जिस खेत में तेंदुआ दिखाई देने की बात कही गई है वह आबादी से दूर है।

 

Related posts

गणतंत्र दिवस की तैयारी : 22 से 26 तक रहेगा बंद लालकिला, रहेगी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

The Haryana

करनाल में सडक हादसे में युवक की मौत, हाथ पर लिखा TBB, पुलिस पहचान करने में जुटी

The Haryana

अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं: एडीसी कैथल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!